Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तो जुर्माने के साथ दर्ज होगी FIR, गुरुग्राम पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 07:50 PM (IST)

    गुरुग्राम पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला किया है। अब गंभीर मामलों में केवल चालान ही नहीं, बल्कि एफआईआर भी दर्ज ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। यातायात सुरक्षित और अनुशासित बनाने के लिए पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। अब रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों पर केवल चालान ही नहीं बल्कि गंभीर मामलों में अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। यह निर्णय शहर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया गया है।

    यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के नेतृत्व में की जाएगी। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त यातायात हाइवे सत्यपाल यादव द्वारा इस पूरी कार्रवाई की निगरानी की जाएगी। पुलिस के अनुसार वर्ष 2025 के दौरान रांग साइड ड्राइविंग के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया।

    एक जनवरी से 31 दिसंबर के बीच शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और हाइवे पर विशेष निगरानी रखते हुए कुल दो लाख तीन हजार 936 वाहन चालकों के चालान किए गए। यह आंकड़ा दर्शाता है कि गलत दिशा में वाहन चलाना अब भी सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बना हुआ है।

    पुलिस उपायुक्त यातायात ने कहा कि गलत लेन में वाहन चलाना, अचानक लेन बदलना और रांग साइड ड्राइविंग न केवल चालक बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने की अपील की है।