Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED ने जब्त की 108 करोड़ की संपत्ति, 659 निवेशकों ने चार परियोजनाओं में लगाए थे 248 करोड़ रुपये

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 04:12 PM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाटिका लिमिटेड के 108 करोड़ रुपये के कमर्शियल प्लॉट को अटैच किया। यह कार्रवाई धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत की गई। कंपनी पर निवेशकों से धोखाधड़ी और गुमराह करने के आरोप हैं। निवेशकों को आश्वित रिटर्न का वादा किया गया था, जो पूरा नहीं हुआ। ईडी ने पहले भी 68.59 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी। मामले की जांच अभी जारी है।

    Hero Image

    नया गुरुग्राम, गौरव सिंगला। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गुरुग्राम जोनल ऑफिस ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम 2002 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.35 एकड़ के एक कमर्शियल प्लॉट को अस्थायी रूप से अटैच किया है। इस प्लॉट की अनुमानित कीमत करीब 108 करोड़ रुपये बताई गई है। यह कार्रवाई बिल्डर इन्वेस्टर मामले में की गई है, जो वाटिका लिमिटेड से जुड़ा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी की जांच कई एफआइआर पर आधारित है, जो वर्ष 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) में दर्ज हुई थी। इन शिकायतों में वाटिका लिमिटेड और इसके प्रमोटर अनिल भल्ला व गौतम भल्ला पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और निवेशकों को गुमराह कर पैसा लेने के आरोप लगाए गए थे।

    जांच में सामने आया कि कंपनी ने निवेशकों को भविष्य की परियोजनाओं में निवेश के बदले आश्वित रिटर्न और प्रोजेक्ट पूरा होने पर लीज-रेंट रिटर्न देने का वादा किया था लेकिन, बीच में कंपनी ने रिटर्न देना बंद कर दिया और न ही खरीदारों को उनकी यूनिटें सौंपीं। साथ ही कंपनी ने लाइसेंसों के नवीनीकरण और समय पर काम पूरा करने जैसी आवश्यक औपचारिकताओं का भी पालन नहीं किया।

    वहीं, अब तक की जांच में पता चला है कि 659 निवेशकों ने लगभग 248 करोड़ रुपये चार परियोजनाओं में लगाए थे, जिनमें वाटिका इनक्स्ट सिटी सेंटर टावर डी, ई और एफ गुरुग्राम, वाटिका माइंडस्केप्स टावर-सी फरीदाबाद, वाटिका टावर्स टावर-सी गुरुग्राम, वाटिका हाई स्ट्रीट (वी लानते) गुरुग्राम शामिल हैं।

    इनमें से कई प्रोजेक्ट आज तक पूरे नहीं हुए और न ही किसी निवेशक को कन्वेयंस डीड दी गई। इस मामले में ईडी पहले ही 68.59 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच कर चुकी है, जिसे अदालत द्वारा पुष्टि भी मिल चुकी है। अब कुल अटैचमेंट की राशि बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गई है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में चार राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बैठक, संगठित अपराधों पर ठोस कार्रवाई करने का लिया संकल्प

    ईडी ने वाटिका लिमिटेड, इसके प्रमोटरों और समूह की अन्य कंपनियों के विरुद्ध विशेष पीएमएलए अदालत गुरुग्राम में अभियोजन शिकायत भी दायर कर दी है। मामले में अभी जांच जारी है।