Fatehabad News: दो सगी बहनों ने नहर में कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में टीचर्स के नाम शामिल
फतेहाबाद के गांव ढांड में दो बहनों ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना स्थल के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें टीचर्स और एक लड़के का नाम लिखा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि लड़कियों को स्कूल में टैब चलाते हुए पकड़ा गया जिसके बाद उनका टैब प्रिंसिपल ने जमा कर लिया था।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। गांव ढांड के पास से गुजरने वाली फतेहाबाद ब्रांच नहर में दो बहनों ने छलांग लगा दी। घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें स्कूल के अध्यापकों और एक लड़के का नाम सामने आया है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रहे है। इस घटना में एक लड़की का शव सिरसा के पास से गुजरने वाली नहर से शव मिल गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। सिरसा में जो शव मिला है उसकी शिनाख्त करने के लिए परिवार मौके पर पहुंची है।
टैब पकड़े जाने पर प्रिंसिपल ने बुलाए थे माता पिता
जानकारी के अनुसार, गांव ढांड निवासी 19 वर्षीय कविता, 17 वर्षीय पूनम गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक अध्यापिका ने दोनों बहनों से एक टैब पकड़ लिया था। जब टैब की जांच की तो यह टैब प्रिंसिपल को दे दिया गया। बजाया जा रहा है कि इस टैब का मिस यूज हो रहा था। जिसके बाद दोनों बहनों को कहा गया था कि वो गुरुवार को अपने माता-पिता को साथ लेकर आएंगे। मंगलवार ढाई बजे दोनों बहने वापस घर आ गई।
ये भी पढ़ें: Faridabad Crime: फरीदाबाद में महिला की निर्मम हत्या, चाकू से ताबड़तोड़ किए 30 वार; आरोपी फरार
घास काटने के लिए घर से गई थी दोनों बहनें
कविता व पूनम का परिवार गरीब है और माता-पिता मजदूरी आदि का कार्य करते है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें स्कूल से आ गई और दोपहर बाद घास काटने के लिए नहर के पास आ गई। फतेहाबाद ब्रांच नहर के पास चप्पल, दरांती आदि छोड़कर नहर में छलांग लग दी। देर शाम को जब दोनों बहनें घर नहीं आई तो उसकी तलाश की गई। देर रात को नहर किनारे चप्पल आदि बरामद हो गई थी। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही डीएसपी, सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को यहां से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें दो अध्यापक व लड़के का नाम सामने आया है। वहीं स्कूल प्रबंधक का कहना है कि लड़कियों के पास से टैब बरामद हुआ था और माता-पिता को बुलाने के लिए कहा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।