Faridabad Crime: फरीदाबाद में महिला की निर्मम हत्या, चाकू से ताबड़तोड़ किए 30 वार; आरोपी फरार
फरीदाबाद के हाउसिंग बोर्ड में किराये पर रहने वाली 45 वर्षीय रानी की बेटी के देवर व उसके साथी ने चाकुओं से 30 वार करके निर्मम हत्या कर दी। आरोपितों ने मृतक पर चाकुओं से 30 वार किए हैं। आरोपित फिलहाल फरार हैं। मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है और शव को स्वजन को सौंप दिया है।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। सेक्टर-62 हाउसिंग बोर्ड में किराये पर रहने वाली 45 वर्षीय रानी की बेटी के देवर व उसके साथी ने चाकुओं से 30 वार करके निर्मम हत्या कर दी। आरोपित अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।
गांव लडूकी जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की रहने वाली 20 वर्षीय शिवानी ने थाना आदर्श नगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 12 दिसंबर-2021 को गांव सुनपेड़ के रहने वाले तेजवीर के साथ हुई थी। उसकी एक छोटी बहन उर्वशी और छोटा भाई ललित है।
पिता राकेश गांव में खेतीवाड़ी करते हैं। मां रानी और भाई ललित पिछले चार महीने से सेक्टर-62 में किराये के मकान में रहते थे। मां पहले आईएमटी में एक उद्योग में नौकरी करती थी। अब उसने नौकरी छोड़ दी थी और वह घर पर रहती थी।
खून से लथपथ मिली महिला
शिवानी ने बताया कि बुधवार की शाम को सवा पांच बजे छोटे भाई ललित का फोन आया कि उसे मां ने बताया कि दो युवक उसे चाकू मार गए हैं। इनमें एक युवक गौरव निवासी सुनपेड़ बता रही है। सूचना के बाद वह अपने पति तेजवीर के साथ बाइक से घटना स्थल पर पहुंची।
मां खून से लथपथ हालत में मकान की बालकानी में पड़ी हुई थी। तभी पुलिस मौके पर पहुंची। उसे कई जगह पर चाकू मारे हुए थे। उसे सेक्टर-आठ एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवानी का आरोप है कि उसकी मां रानी की चाकू मार कर उसके देवर गौरव व उसके साथी ने हत्या की है।
चाकू से किए 30 वार
थाना आदर्श नगर प्रभारी रामपाल सिंह का कहना है कि शिवानी की शिकायत पर गौरव व एक अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों ने मृतक पर चाकुओं से 30 वार किए हैं। आरोपित फिलहाल फरार हैं। मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है और शव को स्वजन को सौंप दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।