Faridabad: शख्स ने रचाई दूसरी शादी तो पहली पत्नी का भाई हुआ आग-बबूला, साथियों के साथ मिलकर किया जीजा का अपहरण
Faridabad Crime सेक्टर-16 से सात दिन पहले राजकुमार को अपहरण करने के मामले में सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। राजकुमार के सालों व उनके साथियों ने अपहरण किया था। वह राजकुमार की दूसरी शादी से खुश नहीं थे। आरोपितों से अपहरण को अंजाम देने के लिए तीन गाड़ी का प्रयोग किया था। पुलिस ने आरोपितों से एक पिस्तौल एक कट्टा 19 कारतूस बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Faridabad Crime: सेक्टर-16 से सात दिन पहले राजकुमार को अपहरण करने के मामले में सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। राजकुमार के सालों व उनके साथियों ने अपहरण किया था। वह राजकुमार की दूसरी शादी से खुश नहीं थे।
आरोपितों से अपहरण को अंजाम देने के लिए तीन गाड़ी का प्रयोग किया था। पुलिस ने आरोपितों से एक पिस्तौल, एक कट्टा, 19 कारतूस बरामद किए हैं। इस घटना का मामला थाना सेक्टर-17 में दर्ज है।
पुलिस पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में हर्ष, राहुल, महेश निवासी गांव डराना जिला पलवल, धर्मेंद्र निवासी गांव अलावलपुर पलवल, नरवीर निवासी गांव चंदावली, विनय निवासी गांव पिथड़ावास जिला रेवाड़ी, योगेश उर्फ योगी गांव रिठोटी, जिला भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं।
मोहाली से पुलिस ने जीजा को किया रेस्क्यू
क्राइम ब्रांच की टीम उपनिरीक्षक अनिल कुमार, जितेंद्र, सुखबीर, विक्रम, संजीत, पव्रीन, विकास, सचिन की टीम ने हरिद्वार, देहरादूर, चंडीगढ़, मोहाली पंजाब में छापे मारे। अपहृत राजकुमार को माेहाली से बरामद किया।
मुख्य आरोपित विनय और नरवीर ने योजना बनाकर योगेश उर्फ योगी को अपहृत व्यक्ति राजकुमार के घर में किराए पर रहने के लिए भेजा। आरोपित योगेश उर्फ योगी राजकुमार के घर नाम बदलकर मुकेश के नाम से कुछ दिन से रह रहा था। योगेश अपने साथ एक दिन पहले आरोपित धर्मेंद्र को अपहृत व्यक्ति की पहचान कराने के लिए अपने किराए के मकान पर लेकर गया।
योगेश ने योजना के तहत बताया कि उसका जानकार बैंक मैनेजर है, वो फरीदाबाद सेक्टर 16ए से शिफ्ट होकर गुरुग्राम जा रहा है। वह पुराना सोफा सेट, एलईडी और बेड बेचना चाहता है। राजकुमार व उसकी दूसरी पत्नी को सोफा कम पैसे में खरीदने का लालच देकर 11 अक्टूबर को सेक्टर-16 फरीदाबाद ले गया।
आरोपित राजकुमार और उसकी पत्नी को सनफ्लैग अस्पताल के पीछे खडा करके चाबी लाने वहां से चला गया। धर्मेंद्र ने राजकुमार को पहचान लिया और उठाकर गाड़ी में डाल लिया। महिला को धक्का मारकर राजकुमार को लेकर फरार हो गए। पूछताछ में बताया कि हर्ष, राहुल, महेश ने हरिद्वार घूमने की योजना बनाई थी। नरवीर ने 20 हजार रुपये दिए थे। राजकुमार को हरिद्वार ले जाने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें- Faridabad: कारोबारी को रात में कमरे में ले गई महिला, कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल करने के लिए...
अपहरण का ये है कारण
अपहरण करने का मामला जमीन का था। आरोपित विनय की बहन की शादी राजकुमार के साथ हुई थी। राजकुमार के दो बच्चे हैं। राजकुमार की चार एकड़ जमीन आइएमटी में अधिग्रहण की गई है। इसके पैसे से राजकुमार ने आठ एकड़ जमीन और दो प्लाट खरीदे थे।
राजकुमार घर से बाहर किसी अन्य महिला के साथ रहने लगा। आरोपित विनय ने राजकुमार की जमीन और पैसे अपनी बहन के नाम करा दिए। सिर्फ दो प्लाट राजकुमार के नाम पर हैं। अब दो प्लाट को लेकर झगड़ा चल रहा है। राजकुमार ने दूसरी महिला से कोर्ट में शादी कर ली थी।
इस मामले में राजकुमार ने हाई कोर्ट से प्रोटेक्शन की फाइल लगा रखी। इसकी सुनवाई 17 अक्टूबर को थी। प्रोटेक्शन ना मिले इसके लिए आरोपित विनय औऱ नरवीर ने योजना बनाकर राजकुमार का अपहरण कराया था। आरोपितों को पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- Faridabad: कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने छापेमारी कर एक पकड़ा; बरामद किया तरल निकोटिन
रिपोर्ट इनपुट- सुभाष डागर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।