Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाली में तैरते मिले 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 09:15 PM (IST)

    नोटबंदी के बाद काला धन रखने वाले और नकली करंसी का धंधा करने वाले लोग परेशान हैं। वे ये नोट यहां-वहां फेंककर रहे हैं। फतेहाबाद के टोहाना में 500 और 100 ...और पढ़ें

    Hero Image

    जेएनएन, टोहाना (फतेहाबाद)। पुराने 500 और 1000 रुपये की करंसी बंद होने से लोग परेशान हैं। सबसे अधिक परेशानी काला धन रखने वाले और नकली नोट का धंधा करने वालों को हो रही है। 500 और 1000 रुपये की करंसी फेंके जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां एक नाली में 500 अौर 1000 के कटे-फटे नोट बहते मिलने से सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को शहर की जैन गली में नाली में लोगों ने 500 अौर 1000 रुपये के कटे-फटे नोट नाली में बहता देखा। तुरंत यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। इसके बाद वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए। कई युवकों ने नाली से नोट के टुकड़े निकाले भी। कुछ युवकों ने इन्हें नकली समझकर वापस नाली में फेंक दिया।

    पढ़ें : नोट बंदी : श्मशान में पड़ा था छोटे भाई का शव, बड़ा भाई नई करंसी के लिए भटकता रहा

    इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना शहर थाने में दी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और नाली में बह रहे नोटों काे बाहर निकाला। पुलिस ने युवकों से नोट के टुकड़े ले लिये। पुलिस नोटों के टुकड़ों को जांच के लिए ले गई।

    पढ़ें : कार के बोनट में छिपा कर ले जा रहे थे पुराने नोट, लग गई आग

    गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व जमालपुर रोड स्थित नाले में भी पांच सौ व हजार के नोट तैरते मिले थे। शहर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने पुष्टि की कि नाली में कटे-फटे पांच सौ व हजार के कटे-फटे नोट मिले हैं। इन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।

    पढ़ें : पंजाब में नोटबंदी से होने लगी 'नशाबंदी' भी