Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: फतेहाबाद क्रूजर हादसे पर CM नायब ने जताया दुख, सभी मृतकों को 2-2 लाख व घायलों को 1-1 लाख देने का एलान

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 08:27 PM (IST)

    फतेहाबाद के रतिया में भाखड़ा नहर में क्रूजर गाड़ी गिरने की दुखद घटना पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गहरा दुख जताया है। इस दुखद घटना पर उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने सभी मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

    Hero Image
    फतेहाबाद क्रूजर हादसे पर CM नायब सैनी ने जताया गहरा दुख।

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया में भाखड़ा नहर में क्रूजर गाड़ी गिरने के मामले में नायब सरकार ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने सभी मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर लिखा कि फतेहाबाद के रतिया में नदी में क्रूज़र गाड़ी गिरने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद है। इस हादसे में असमय अपनी जान गंवाने वाले हरियाणा के मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से 2 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

    मैं दुर्घटना के मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

    दो लोगों का नहीं लग पाया पता

    बता दें कि शुक्रवार की रात को फतेहाबाद के गांव सरदारेवाला के पास भाखड़ा नहर में गिरे क्रूजर सवार 14 लोगों में से अब तक एक महिला व एक व्यक्ति का पता नहीं लग पाया। रविवार को भी दिनभर पंजाब व सिरसा इलाके में टीमों ने भाखड़ नहर में सर्च अभियान जारी रखा।

    रविवार शाम को नहर में बही 60 वर्षीय तारो बाई का शव पंजाब के कुसला हैड पर मिला। वहीं शनिवार सुबह बठिंडा से आई एनडीआरएफ की टीम 12 घंटे भाखड़ा में 75 किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाने के बाद रविवार सुबह वापस लौट गई। अब एचडीआरफ की टीम व फतेहाबाद, सिरसा व नरवाना के गोताखोर सर्च अभियान में लगे हुए हैं।

    पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

    हादसे में नहर में बहे 30 वर्षीय लखबीर कौर व अरमान के पिता 35 वर्षीय जसविंद्र सिंह के अब तक लापता हैं। वहीं क्रूजर चालक का रविवार को अरुणाचल प्रदेश से उसके बेटे के आने के बाद गांव महमड़ा में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    इस दौरान रतिया तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी ने गांव में पहुंचकर परिवार के लोगों से मुलाकात की तथा हर संभव मदद का आश्वास दिया। बता दें कि इस घटना में दो लोग जरनैल व अरमान बच गए थे तथा अवतार का शव शुक्रवार की रात को ही मिल गया था, आठ लोगों के शव शनिवार को सिरसा इलाके में मिले थे, रविवार शाम को एक और महिला तारो बाई का शव मिल गया है।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: धुंध के चलते फतेहाबाद में बड़ा हादसा, भाखड़ा नहर में गिरी गाड़ी; बहे 12 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी