Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद में नगर परिषद ने चलाया 'ऑपरेशन क्लीन'; 210 मिनट में 70 शेड, 40 रैंप और 110 बोर्ड उखाड़े

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    फतेहाबाद में नगर परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाया। दुकानदारों के बाहर लगे शेड और बोर्ड हटाए गए जिससे कुछ दुकानदारों ने विरोध किया। नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया गया। विधायक ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई जिसके बाद प्रशासन ने कहा कि केवल अवैध कब्जे ही हटाए जाएंगे।

    Hero Image
    नगर परिषद ने चलाया ऑपरेशन क्लीन। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। नगर परिषद प्रशासन ने वीरवार सुबह-सुबह ऑपरेशन क्लीन चलाया। इस अभियान के तहत सफाई अभियान के तहत दुकानदारों के बाहर लगाए गए शेड, बोर्ड आदि को उखाड़कर ट्रॉलियों में डाल लिया।

    सुबह 9 बजे शुरू हुआ अभियान 210 मिनट तक चला। जिसमें 70 शेड जेसीबी से उखाड़े गए तो वहीं, 40 रैंप को तोड़ दिया। 110 बोर्ड उखाड़े गए। वहीं, नियमों की उल्लंघन करने पर पांच दुकानदारों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका विरोध मोबाइल मार्केट व नप के बाहर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर रोष जताया। दोपहर बाद विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया डीसी से मिले। प्रशासन ने कहा कि अवैध कब्जे ही हटाए जाएंगे।

    सुबह 8 बजे डीएमसी संजय बिश्नोई के नेतृत्व में अभियान चलाया। जिसमें ईओ राजेंद्र सोनी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर विकास बजाज, एमई नरेंद्र, स्वच्छ भारत मिशन के इंचार्ज कुमार सौरभ, सीएसआई सतपाल, इंस्पेक्टर महेश आदि की टीम मौजूद रही।

    टीम ने सबसे पहले लघु सचिवालय के सामने से अभियान शुरू किया। यह अभियान बस स्टैंड तक जारी रहा। करीब साढ़े तीन घंटे तक अभियान चला। जिसमें करीब 70 कर्मचारी रहे। भूना रोड पर उत्तल दर्पण लगा हुआ था, लेकिन साफ न होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में डीएमसी ने खुद कपड़ा लेकर इस दर्पण को साफ किया।

    दुकानदारों का विराेध, 20 मिनट तक दुकानें रही बंद

    नगरपरिषद की इस कार्रवाई के बाद शहर में मुनादी करवाई गई कि शुक्रवार को फिर से अभियान चलेगा। जिसके बाद नगरपरिषद के बाहर बनी दुकान के दुकानदारों व मोबाइल मार्केट के दुकानदारों ने 20 मिनट तक दुकानें बंद रखी।

    दुकानदारों ने कहा कि ये शेड केवल धूप आदि से बचने के लिए लगए गए है। अगर यही हटा लिए तो नुकसान होगा। लेकिन अधिक दुकानदारों का सहयोग नहीं मिला तो खुद ही दुकानें खोल ली।

    मुनादी का असर, दुकानदारों ने खुद हटाए शेड, मिस्त्री तक नहीं मिले

    नगरपरिषद की टीम ने केवल सिरसा रोड की तरफ अभियान चलाया। इसका असर ये हुआ कि दुकानदारों में खौफ पैदा हो गया। जब जेसीबी से अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो दुकानों को नुकसान हो रहा है।

    यही कारण है कि दुकानदारों ने अपने आप ही शेड हटाने शुरू कर दिए। सबसे बड़ी बात ये है कि मिस्त्री तक मिलने बंद हो गए। दुकानदारों ने बताया कि ऐसी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। सबसे बड़ी बात ये है कि शेड हटने के कारण सड़कें भी खुली नजर आने लग गई।

    विधायक पहुंचे डीसी के पास, बोले अन्याय हुआ तो सड़कों पर उतरेंगे

    विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया इस कार्रवाई से खफा नजर आए। हंस मार्केट के कुछ दुकानदार विधायक के पास पहुंचे थे। जिसके बाद डीसी से मिलने पहुंचे। विधायक ने कहा कि नप का यह सेवा पखवाड़ा नहीं बल्कि उजाडू पखवाड़ा चल रहा है।

    पहले ही इस बार बरसात होने के कारण खेतों में फसल नहीं है। जिस कारण दुकानदार खाली बैठे है। अब नप प्रशासन गलत कर रहा है। विधायक ने कहा कि डीसी ने आश्वासन दिया है कि तीन फीट तक नहीं हटाएंगे। उधर व्यापार मंडल भी नप अधिकारियों से मिले। अधिकारियों ने कहा कि तीन फीट तक अगर शेड है तो उसे नहीं तोड़ा जाएगा, अगर ज्यादा है तो हटाया जाएगा।

    कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिस कारण सड़कें छोटी हो गई है और जाम लग रहा है। सभी से अपील की गई है कि वो अपने आप हटा ले ताकि नुकसान न हो। सफाई के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। - संजय बिश्नोई, जिला नगरायुक्त फतेहाबाद।