Move to Jagran APP

JEE Mains Results 2024: बिना कोचिंग लिए जेईई मेंस में तरुण और राधिका ने फतेहाबाद में किया टॉप, सफलता का बताया ये राज

जेईई मेंस का परीक्षा परिणाम (JEE Mains Exam Results) देर रात तक गया। हरियाणा की बात करें तो फतेहाबाद जिले के तरुण गर्ग 98 तो राधिका ने 96.5 फीसदी अंक लेकर जिले में टॉप किया है। शपलता का राज बताते हुए तरूण ने कहा कि इंटरनेट मीडिया से दूर रहे। वहीं राधिका ने बिना कोचिंग लिए इस परीक्षा को पास किया है।बता दें मई महीने में अब अगली परीक्षा होगी।

By Vinod Kumar Edited By: Monu Kumar Jha Published: Thu, 25 Apr 2024 06:04 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2024 06:11 PM (IST)
Haryana News: जेईई मेंस में तरुण और राधिका ने फतेहाबाद में किया टॉप। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। (JEE Mains Exam Results 2024 Hindi News) देर रात को जेईई मेंस की परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। इस परीक्षा में जिले के दो स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पायनियर स्कूल के तरूण गर्ग ने 98 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। इसके अलावा स्कॉलर्स कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा राधिका ने 96.5 परसेंटाइल लेकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

loksabha election banner

13 विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लेकर जिले का किया नाम रोशन

इसके अलावा पायनियर स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लेकर जिले का नाम रोशन किया है। अब एडवांस की परीक्षा होगी। अगर यह परीक्षा पास हो जाती है तो लाखों रुपये स्कॉलरशिप में रूप में मिलेंगे। जेईई मेंस की परीक्षा दो बार होती है। जनवरी महीने में पहली परीक्षा में तरूण गर्ग 99.17 परसेंटाइल अंक लिए थे।

बिना कोचिंग राधिका ने जेईई मेंस परीक्षा में किया टॉप

ऐसे में दूसरी परीक्षा में कम नंबर आए हैं। दोनों ही विद्यार्थी इंटरनेट मीडिया से दूर रहे। लेकिन पढ़ाई का समय आया तो मोबाइल का प्रयोग किया। लेकिन इंटरनेट मीडिया पर न तो वाट्सअप और न ही फेसबुक का प्रयोग किया। यही कारण है कि दोनों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। राधिका ने नहीं ली एक दिन भी कोचिंग स्कॉलर्स कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा राधिका निझारा फतेहाबाद के लाजपत नगर की रहने वाली है।

पिता मुकेश निझारा खुद का बिजनेस करते हैं। जबकि मां मीना हाउस वाइफ हैं। राधिका ने बताया कि मार्च महीने में यह परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में चार विषय आते हैं। जिसमें अच्छे अंक लिए गए। 96.5 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। उनका सपना है कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने ताकि उसका भविष्य उज्जवल हो सके।

यह भी पढ़ें: Haryana News: चुनाव आयोग की अनोखी पहल, ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को घर भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र

स्कूल की छात्रा को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस सम्मान समारोह में स्कूल संरक्षक बनवारी लाल तनेजा, स्कूल प्रबंधक शैलेन भास्कर, प्रिंसिपल ज्योति तनेजा, वाइस प्रिंसिपल डा. भावना वशिष्ठ ने राधिका को स्मृति चिन्ह और 5100 रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया।

इस अवसर पर राधिका को पढ़ाने वाले सभी फैकल्टी मेंबर्स को भी मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। संगीता बिश्नोई ने राधिका, उसके माता पिता, उसे पढ़ाने वाले सभी फैकल्टी मेंबर्स और स्कूल मैनेजमेंट की प्रशंसा की। पायनियर स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने लिए अच्छे अंक जेईई मेंस परीक्षा में पाायनियर कॉन्वेंट स्कूल फतेहाबाद के विद्यार्थियों के सफलता हासिल करने के साथ 13 विद्यार्थियों ने शानदार परसेंटाइल अर्जित किए हैं।

तरुण गर्ग ने 99.16 अंक किए प्राप्त

केवल क्लास रूम की 2 साल की रेगुलर टीचिंग से इतना शानदार परीक्षा परिणाम न केवल बच्चों, अभिभावकों एवं स्कूल के लिए गर्व की बात है। जिले के लिए गर्व का विषय है। इस परीक्षा में तरुण गर्ग 99.16 अंक प्राप्त किए हैं। पहली परीक्षा में ये अंक प्राप्त किए थे।

इसके अलावा अर्णव बंसल 94.88, प्रतीक 94.60, मिताली गोयल 91.607, जीत नारंग 88.20, मयंक 88.22, अमीषा 86.64, तमन्ना 86.22, भावना 86.20, खुशबू 85.42, केविन 85.17, अनमोल 84.5 व हरमनजोत 96.7 परसेंटाइल प्राप्त कर परीक्षा में शानदार उपलब्धि हासिल की है। 13 विद्यार्थियों में से छह विद्यार्थियों ने तरुण, अर्नव, प्रतीक, अमीषा, मिताली व खुशबू जेइइ एडवांस के लिए योग्य हैं। प्रिंसिपल गीतिका महता, वाइस प्रिंसिपल मैत्री निर्मोही एवं डायरेक्टर निशांत निर्मोही ने बधाई दी है।

यह भी पढे़ं: Haryana News: क्या रोहतक सीट से नहीं लड़ेंगे दीपेंद्र, भूपेंद्र हुड्डा के नाम की चर्चा! लिस्ट में होंगे चौंकाने वाले नाम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.