Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद में CIA की कार्रवाई, नशीली दवाइयों की भारी खेप बरामद; एक गिरफ्तार

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:00 PM (IST)

    फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है। पुलिस ने मौके से अमनदीप नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 13800 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    सिरसा बाईपास से पकड़ी गई 13,800 नशीली गोलियां, एक गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। सीआईए पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये मूल्य की नशीली दवाइयों की भारी खेप बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से करीब 13,800 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए, जिनकी बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपित की पहचान अमनदीप निवासी डिंग मंडी, जिला सिरसा के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि उसके पास इन दवाइयों के लिए कोई वैध लाइसेंस या अनुमति-पत्र नहीं था। सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि टीम सिरसा बाईपास क्षेत्र में गश्त कर रही थी।

    इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक कार में अवैध नशीली दवाइयां लेकर खड़ा है। ड्रग्स इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के साथ संयुक्त टीम ने दबिश देकर खेप बरामद कर आरोपित को काबू किया। शहर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा के इस अस्पताल की OPD में बंद था लेडीज टॉयलेट, मंत्री जी ने दरवाजा तुड़वाया तो... उड़ गए होश