हरियाणा के इस अस्पताल की OPD में बंद था लेडीज टॉयलेट, मंत्री जी ने दरवाजा तुड़वाया तो... उड़ गए होश
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने महिला टॉयलेट में गंदगी मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और मरीजों से बातचीत कर दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। मरीजों ने दवाई उपलब्ध न होने की शिकायत की। मंत्री ने अस्पताल में पंजीकरण और दवाई लेने के लिए लंबी लाइनों की समस्या पर ध्यान दिया।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में छापामार कर हर वार्ड में पहुंच खामियों का जायजा लिया। ओपीडी में महिला टायलट के दरवाजे पर लगा ताला बार-बार बोलने के बाद न खुलने पर उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को बोल कर दरवाजा ही तुड़वा दिया।
जब अंदर जाकर देखा तो टायलट में गंदगी फैली मिली। इस पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। इतना ही नहीं फार्मेसी में जाकर दवाइयों के लिए लाइन में लगे मरीजों से बातचीत की तो कई मरीजों ने दवाई उपलब्ध न होने पर बाहर से खरीदने की बात कही।
इस पर तुरंत अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। उन्होंने ओपीडी में बैठी महिला मरीजों से भी इलाज के बारे में पूछा तो सभी ने संतुष्टि जताई। जब एक मरीज ने उसके बच्चे की फाइल ही गुम करने की शिकायत की तो उसके साथ लेकर स्वयं कमरे में जाकर उसकी फाइल की तलाश करवाई और चिकित्सकों को अपने रवैये में सुधार करने की हिदायत भी दी।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उनके सामने एक बात आई कि पंजीकरण और दवाई लेने के लिए लोगों को लंबी लाइन में लगना पड़ता है।अस्पताल परिसर में जगह की कमी है।
जगह-जगह निर्माण सामग्री के ढेर लगे पड़े हैं। उन्होंने मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को अपनी इस कार्यशैली में सुधार की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल है, यहां मरीज आते हैं। इस तरह के गंदगी फैली रहेगी तो संक्रमण का खतरा रहता है।इस ओर ध्यान दें और हर हाल आज शाम तक महिला टायलेट को ठीक किया जाए।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक की टक्कर में हरियाणा में अनिल विज के मोबाइल अस्पताल
जल्द की जाएगी 500 डॉक्टरों की भर्ती
उन्होंने कहा कि राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इन अस्पतालों में सरकार की तरफ से जल्द ही 500 चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी।
इन चिकित्सकों की भर्ती के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और सरकार से अनुमति मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल के नए भवन का निर्माण चल रहा है, इसलिए अधिकारियों को निर्माण कार्य अलग-अलग चरणों में पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि सफाई व्यवस्था बनी रहने के साथ-साथ मरीजों को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।