हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने पर होगा चालान
जागरण संवाददाता फतेहाबाद अगर अब वाहन चालकों ने अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :
अगर अब वाहन चालकों ने अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगानी होगी। अगर ऐसा कोई नहीं करता है तो उसका वाहन जब्त होने के साथ ही चालान किया जाएगा। अपने वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अवश्य लगवाएं ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। सभी पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य है अन्यथा मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 177 के अन्तर्गत वाहनों में यह प्लेट न लगाये जाने पर चालान किया जाएगा। ज्यादातर लोग गाडिय़ों पर रंग-बिरंगे और डिजाइनर नंबर लिखकर पुलिस, यातायात और परिवहन विभाग को चकमा देकर निकल जाते है। ऐसे में पुलिस को गाड़ी की पहचान कर कार्यवाही करने में दिक्कत होती है। नंबर साफ और सही ढंग से दिखाई नहीं देने से वाहन चालकों को कार्यवाही का डर नहीं रहता और न ही पुलिस वाहन नंबर के आधार पर आरोपियों को पकड़ पाती है। ऐसे में अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे होने से पुलिस को ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने में आसानी होगी। कई दिनों से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के है आदेश
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी प्रकार के पुराने व नए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अति आवश्यक किया गया है। जिसकी पालना कराने के लिए सरकार व पुलिस प्रशासन अब इस नियम को लागू करने जा रही है। वहीं बाइक पर तीन लोग सवार होने पर चालान किया जाएगा। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर चालान भी किया जाएगा। अब तक कितने वाहनों का हुआ चालान
नियम तोड़े 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक चालान
गलत साइड वाहन चलाना 4501
गलत साइड पार्किंग करना 227
तूड़ी ट्रक 12
बिना सीट बेल्ट 3782
बिना हेल्मेट 2048
ओवरस्पीड 1025
शराब पीकर गाड़ी चलाना 135
लालबत्ती क्रास करना 11
फोन चलाते गाड़ी चलाना 286
लेजर लाइट 1263
स्मोकिग 9
बिना नंबर प्लेट 633
बिना आरसी 547
बिना ड्राइविग लाइसेंस 832
अंडर एज 81
बिना इंश्योरेंस 324
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना राशि
ट्रैफिक नियम जुर्माना राशि
हेल्मेट 1000 रुपये
सीट बेल्ट 1000 रुपये
ओवर स्पीड 2000 रुपये
रेड लाइट जंप 5000 रुपये
प्रदूषण प्रमाण पत्र न होना 10000 रुपये
बीमा न होना 2000 रुपये
आरसी न होना 5000 रुपये
प्रेशर हार्न का इस्तेमाल 10000 रुपये
अंडर एज 15000 रुपये अब हर वाहन चालकों को अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवानी होगी। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो चालान किया जाएगा। वहीं ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों को चालान भी किए जा रहे है।
चन्द्रपाल डीएसपी फतेहाबाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।