Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    70 लोगों ने किया रक्तदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jan 2021 07:38 AM (IST)

    संवाद सूत्र कुलां गांव दीवाना में ग्राम पंचायत व युवा एकता ग्रुप की ओर से गांव के पार्क में

    Hero Image
    70 लोगों ने किया रक्तदान

    संवाद सूत्र, कुलां :

    गांव दीवाना में ग्राम पंचायत व युवा एकता ग्रुप की ओर से गांव के पार्क में संयुक्त रुप से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में कैथल से पहुंची लाइफ लाइन अस्पताल की टीम ने लगभग 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि जगजीत कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर युवा एकता ग्रुप के अध्यक्ष विश्वजीत ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हम रक्तदान करके किसी जरूरतमंद को जीवनदान दे सकते हैं। रक्त की जरूरत को किसी पदार्थ से पूरा नहीं किया जा सकता है। केवल रक्तदान से ही रक्त की पूर्ति संभव है। किसी के द्वारा एक बार में किया गया रक्तदान, चार जरूरतमंदों की जान बचा सकता है। ऐसे में उन्होंने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाद सहयोगी, टोहाना:

    भारत विकास परिषद द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन संगम ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। जिसमें 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर भारत के महान पुरुषों, वीरों व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर में 15 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। भाविप संरक्षक अनूप कुमार ने बताया कि भारत विकास परिषद एक राष्ट्रव्यापी संगठन है। भारत के वीरों व महान पुरुषों की याद में प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर रक्तदान शिविर, परिषद द्वारा लगातार लगाए जाते हैं। जबकि परिषद् विकलांग सहायता, पर्यावरण, स्वास्थ्य सेवाये, नेत्रदान, समूहगान प्रतियोगिता जैसे प्रकल्पों के माध्यम देश सेवा में लगा हुआ है।

    इस शिविर में कुश भार्गव ने 51वीं, निखिल जैन ने 37वीं, तनुज गोयल ने 24वीं, बाइक मिस्त्री मेहर सिंह ने दूसरी बार रक्तदान किया। वहीं दीपक अरोड़ा, तान सिंह सहित भाविप सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. शिव सचदेवा, अनूप कुमार, कुश भार्गव, बजरंग गोयल, सतपाल नन्हेड़ी, अशोक मेहता, संजू गर्ग, रघुनाथ राय, दीपक अरोडा, चंद्र भाटिया, दीपक भाटिया, पवन बंसल, बबलू बंसल, वाघीश बंसल, डा. आरके शर्मा, जोनी अरोडा, रमन भाटिया, नरेश भूटानी आदि उपस्थित थे।