पेट से ट्यूमर निकाल कर बचाई दो महिलाओं की जान
फोर्टिस अस्पताल ने दो महिलाओं के पेट से बड़े ट्यूमर निकाल कर उनकी जान बचाई है। एक मामले में महिला के पेट से 3.5 किलो तथा दूसरे मामले में 2.5 किलो का ट्यूमर निकाला गया है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: फोर्टिस अस्पताल ने दो महिलाओं के पेट से बड़े ट्यूमर निकाल कर उनकी जान बचाई है। एक मामले में महिला के पेट से 3.5 किलो तथा दूसरे मामले में 2.5 किलो का ट्यूमर निकाला गया है। अस्पताल की डॉ.नीति कौतिश ने बताया कि उनके यहां 45 वर्षीय महिला हेल्थ चेकअप के लिए आई थी। उनका पेट बढ़ता जा रहा था। जब उनकी जांच हुई तो पता चला कि उनके पेट में एक बड़ा ट्यूमर है। शुरुआत में महिला मानने को तैयार नहीं थी कि उनके पेट में ट्यूमर है। उनका पेट इतना बड़ा हो रहा था, जितना आमतौर पर गर्भावस्था में होता है। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से ट्यूमर की पुष्टि होने पर महिला को विश्वास हुआ। बाद में महिला का ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाला गया, जिसका वजन लगभग ढाई किलो था। ऐसे ही दूसरे मामले में एक महिला उल्टी व पेट दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल आई थी। शुरुआती जांच में पता चल गया कि उनके पेट में ट्यूमर है। परिवार वालों को इस पर विश्वास नहीं हुआ, जबकि ट्यूमर का आकार बड़ा था। ऑपरेशन के बाद जब ट्यूमर निकाला गया तो उसका साढ़े तीन किलो वजन था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।