Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरलॉकिग कार्य के चलते कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jul 2019 07:13 PM (IST)

    रेल यातायात को बेहतर बनाने के लिए तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन को पांचवीं और छठीं लाइन से जोड़ने के लिए के नॉन इंटरलॉकिग कार्य किया जाएगा। इसके चलते फरीदाबाद सेक्शन के बीच चलने वाले ईएमयू 19 से 21 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी। तीन दिनों के दौरान फरीदाबाद न्यू टाउन और बल्लभगढ़ स्टेशन के दैनिक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को मेट्रो का सहारा लेना पड़ेगा जबकि पलवल जाने वाले यात्रियों को बल्लभगढ़ अड्डे से बस पकड़नी होगी।

    इंटरलॉकिग कार्य के चलते कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : रेल यातायात को बेहतर बनाने के लिए तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन को पांचवीं और छठीं लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिग कार्य किया जाएगा। इसके चलते फरीदाबाद सेक्शन के बीच चलने वाले ईएमयू 19 से 21 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी। तीन दिन फरीदाबाद, न्यू टाउन और बल्लभगढ़ स्टेशन के दैनिक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को मेट्रो का सहारा लेना पड़ेगा, जबकि पलवल जाने वाले यात्रियों को बल्लभगढ़ अड्डे से बस पकड़नी होगी। यह ट्रेनें रहेंगी रद

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -64053-पलवल-गाजियाबाद  ईएमयू 19 से 21 जुलाई तक।

    -64075-64077, 64078-64080-पलवल-नई दिल्ली  ईएमयू।

    -64071-बल्लभगढ़-शकूरबस्ती ईएमयू 19 व 20 जुलाई को।

    - 64082-64491-64492-पलवल-नईदिल्ली।

    -64493-64494-निजामुद्दीन-पलवल ईएमयू।

    -64569-64570-कोसी कलां-निजामुदद्दीन ईएमयू। इनके रूट में किया गया है बदलाव

    - 64051-पलवल-गाजियाबाद ईएमयू, यह  ट्रेन 14 व 17  जुलाई  को हजरत निजामुद्दीन, तिलकब्रिज और नई दिल्ली पूर्वलाइन होते हुए गाजियाबाद जाएगी। यह सदर बाजार, शाहदरा और विवेक विहार नहीं जाएगी।

    -64055-64057, पलवल-गाजियाबाद, यह ट्रेन  19  से 21 जुलाई तक निजामुद्दीन से साहिबाबाद होकर गाजियाबाद जाएगी, जबकि यह ट्रेन तिलकब्रिज, नई दिल्ली, दिल्ली शाहदरा होते हुए गाजियाबाद जाती है।

    -64167 पलवल-नई दिल्ली टूंडला ईएमयू, यह  ट्रेन पलवल से चलकर नई दिल्ली टूंडला जाती है, अब यह ट्रेन 20 जुलाई को साहिबाबाद, निजामुद्दीन होते हुए टूंडला जाएगी। 

    -64901-गाजियाबाद-कोसी ईएमयू,  यह  ट्रेन 20 जुलाई को साहिबाबाद- निजामुद्दीन होते हुए गाजियाबाद जाएगी, जबकि यह ट्रेन नई दिल्ली, तिलकब्रिज, सदर बाजार होते हुए गाजियाबाद जाती है।

    -64903-4- मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू, यह  ट्रेन 20 व 21 जुलाई को साहिबाबाद- निजामुद्दीन होते हुए गाजियाबाद जाएगी, जबकि यह ट्रेन नई दिल्ली, तिलकब्रिज, सदर बाजार होते हुए गाजियाबाद जाती है। निजामुद्दीन तक ही जाएगी

    -64461-64462, पलवल-कुरुक्षेत्र ईएमयू, 20 जुलाई को निजामुद्दीन तक जाएगी।  अगले  स्टेशनों तक यह  ट्रेन  नहीं जाएगी।