Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉ. शाहीन के करीबियों से कई घंटे पूछताछ, मुजम्मिल के तीन बेडरूम वाले घर भी पहुंची NIA

    By PRAVEEN KUMAREdited By: Kapil Kumar
    Updated: Fri, 28 Nov 2025 09:04 AM (IST)

    एनआईए की टीम डॉ. शाहीन को लेकर अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची और वहां उनके संपर्क में आने वाले लोगों से पूछताछ की। टीम शाहीन को खोरी जमालपुर गांव भी ले गई, जहां वह डॉक्टर मुजम्मिल से निकाह के बाद रही थी। यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर से भी पूछताछ हुई। शाहीन पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

    Hero Image

    एनआईए की टीम ने अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉ. शाहीन के करीबियों से पूछताछ की।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एनआईए की टीम गुरुवार रात को डॉ. शाहीन को लेकर अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची। यूनिवर्सिटी में शाहीन के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। इसके बाद टीम शाहीन को खोरी जमालपुर गांव भी लेकर गई, जहां पर वह डॉक्टर मुजम्मिल से निकाह के बाद तीन बेडरूम वाले मकान में रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर भूपेंद्र कौर से भी शाहीन के सामने पूछताछ हुई। करीब चार घंटे तक शाहीन को और भी कई जगह ले जाया गया। इसके बाद टीम शाहीन को वापस दिल्ली ले आई। शाहीन पर देश विरोधी गतिविधियों के मामले में शाहीन पर टेरर मॉड्यूल खड़ा करने का आरोप है।

    मुजम्मिल ने यहां भी बनाया था ठिकाना

    दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के आरोपी आतंकी डॉ. मुजम्मिल ने धौज और फतेहपुर तगा के अलावा मुस्लिम बहुल खोरी जमालपुर में भी ठिकाना बनाया था। इसके लिए उसने पूर्व सरपंच जुंबा का मकान किराये पर लिया था।

    मुजम्मिल ने खुद को कश्मीरी सेब का व्यापारी बताया था, सरपंच से उसने कहा था कि उसको सेब रखने के लिए मकान की जरूरत है। पूर्व सरपंच जुंबा की मुलाकात मुजम्मिल से अल फलाह अस्पताल में हुई थी। वह भतीजे के इलाज के लिए अस्पताल गया था। उसका भतीजा कैंसर से जूझ रहा था। इस दौरान मुजम्मिल ने जुंबा से संपर्क बढ़ाया।

    कश्मीर से सेब भंडारण के लिए नहीं आए तो जुंबा ने मुजम्मिल से पूछताछ की, इसके बाद उसने मकान खाली कर दिया था। कई बार मुजम्मिल अपने साथ शाहीन को भी इस मकान पर लेकर आया था।

    मस्जिद में मुजम्मिल ने किया था शाहीन से निकाह

    मुजम्मिल ने शाहीन से यूनिवर्सिटी परिसर स्थित मस्जिद में निकाह किया था। शादी को सार्वजनिक रूप से दोनों ने उजागर नहीं किया, पर दोनों कार में घूमते थे, साथ लंच करते थे। पहले दोनों में प्रेम-संबंध की बात सामने आई थी, पूछताछ में पता चला है कि दोनों ने निकाह भी किया था।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA का बड़ा एक्शन, आतंकी उमर का मददगार शोएब फरीदाबाद से गिरफ्तार

    एनआईए ने केमिकल की दुकान पर जाकर रिकॉर्ड को खंगाला

    एनआईए की टीम ने बृहस्पतिवार शाम को नेहरू ग्राउंड स्थित केमिकल की दुकान पर जाकर रिकॉर्ड को खंगाला। इसी दुकान से मुजम्मिल ने विस्फोटक तैयार करने के लिए केमिकल खरीदा था। दुकान की ओर से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में केमिकल सप्लाई किया जाता है। दुकान मालिक ने बताया कि उनके पास हर माह का रिकॉर्ड है।