कोर्ट से लौट रहे यूट्यूबर को ट्रैफिक थाने के सामने बुरी तरह पीटा, कार भी तोड़ी; चार गिरफ्तार
फरीदाबाद में कोर्ट से लौट रहे एक युवक को ट्रैफिक थाने के सामने चार लोगों ने बुरी तरह पीटा और उसकी गाड़ी तोड़ दी। पुलिस ने हरीश सचिन अंशुल और अनिकेत नाम के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित जो दिल्ली का रहने वाला है ने बताया कि सोशल मीडिया पर झगड़े के चलते उस पर हमला किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद सेक्टर-12 कोर्ट से तारीख पर पेश होकर लौट रहे युवक को चार लोगों ने ट्रैफिक थाने के सामने बुरी तरह से पीटा।
आरोपियों ने युवक की गाड़ी को भी पूरी तरह से तोड़ दिया। पुलिस ने मारपीट करने वाले चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में फतेहपुर चंदीला के हरीश, सचिन, अंशुल और अनिकेत शामिल हैं। बताया जा रहा है चारों आरोपितों और पीड़ित के बीच में पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर झगड़ा चल रहा था।
यह भी पढ़ें- 8 मिनट में उड़ाया नोटों से भरा बैग, शातिर आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
दिल्ली का रहने वाला है पीड़ित
शाहदरा दिल्ली के रहने वाले प्रतीक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार शाम को कोर्ट की तारीख पर पेशी के बाद लौट रहे थे।
ट्रैफिक थाने के सामने उनकी कार को चार युवकों ने टेकओवर करके रोक लिया। इसके बाद डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
आरोपितों ने पीड़ित की कार को भी बुरी तरह से तोड़ दिया। युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर ट्रैफिक थाने के पुलिसकर्मी पहुंचे तो आरोपित वहां से भाग गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।