Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 मिनट में उड़ाया नोटों से भरा बैग, शातिर आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:38 PM (IST)

    फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में एक घर से तीन लाख रुपये की चोरी हो गई। पीड़ित सुजीत सिंह ने घर बनाने के लिए पैसे जमा किए थे। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। सीसीटीवी फुटेज में चोर पड़ोसी की छत से आकर आठ मिनट में पैसे चुरा ले गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    घर में घुसकर आठ मिनट में तीन लाख चोरी

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में संजय कॉलोनी के एक मकान में घुसकर चोर ने आठ मिनट में तीन लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया।

    मुजेसर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने यह रुपये अपना घर बनाने के रखे हुए थे। यहां रहने वाले सुजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपना घर बनाना चाहते थे। इसलिए काफी समय से पैसे जोड़ रहे थे। अब तीन लाख रुपये हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 सितंबर की रात को किसी ने घर में घुसकर पैसे चोरी कर लिए। गर्मी अधिक होने की वजह से उसने कमरे का दरवाजा बंद नहीं किया था।

    वहीं, मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए तो पता चला कि 10 सितंबर की देर रात एक बजकर 40 मिनट पर एक व्यक्ति पड़ोसी की छत से कमरे के पास बनी गैलरी से होता हुआ कमरे में आया और आठ मिनट के अंदर बैग लेकर चला गया।