Faridabad में 4 माह के बच्चे का अपहरण, मां ने उठाया खौफनाक कदम; सामने आया हैरान करने वाला सच
फरीदाबाद के सूरजकुंड में एक महिला के चार माह के बच्चे का अपहरण उसके दोस्त ने कर लिया। बच्चे के अपहरण होने से आहत होकर महिला ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र में स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रहने वाले युवक के चार माह बच्चे को उसकी पत्नी का दोस्त अपहरण करके ले गया।
वहीं, बच्चा का अपहरण होने से आहत उसकी मां ने जहर खा लिया। जहर खाने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके बच्चा बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
यूपी के संभल के रहने वाले हैं दोनों
ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रहने वाले हिमांशु प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनके दो बेटे हैं। उनकी पत्नी मीनाक्षी का दोस्त सुभाष आए दिन उनसे मिलने के लिए घर पर आता था। बताया जा रहा है कि मीनाक्षी और सुभाष ने एक साथ पढ़ाई की थी। दोनों मूलरूप से उत्तर प्रदेश संभल के झूलेपुरा माेहल्ले के रहने वाले थे।
बताया गया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद मीनाक्षी की शादी ग्रीन फील्ड कॉलोनी में हो गई। ऐसे में अक्सर सुभाष बीच-बीच में यहां पर मीनाक्षी से मिलने के लिए आता रहता था। मंगलवार दोपहर को भी सुभाष मीनाक्षी से मिलने के लिए आया था।
चार माह के बच्चे को लेकर भाग गया दोस्त
पुलिस के अनुसार, मुलाकात के दौरान ही मीनाक्षी ने सुभाष से कहा कि वह उससे अब भविष्य में कभी नहीं मिलेगी। क्योंकि उनके पति नाराज होते हैं। ऐसे में आगे उनके बीच में किसी तरह का कोई संबंध नहीं होगा। इसी बात को लेकर सुभाष नाराज हो गया। वह मीनाक्षी के चार माह के बेटे को लेकर वहां से भाग गया।
वहीं, मीनाक्षी इतने अपनी सहायता के लिए शोर मचाती कि सुभाष मौके से फरार हो चुका था। मीनाक्षी ने मामले की जानकारी अपने पति हिमांशु को दी। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
महिला की मौत हो गई
वहीं, इस घटना से महिला इतनी दुखी हुई कि उसने जहर खा लिया। महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी का फोन ट्रेस करते हुए उसको संभल के झूलेपुरा माेहल्ले में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- शराब पार्टी में बैठे थे चार यार... फिर अचानक हुआ खून-खराबा, दोस्तों ने ही ले ली एक व्यक्ति की जान
सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रहलाद के अनुसार, आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला को भली भांति जानता था। इसलिए महिला ने उसको घर में बुला लिया। आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।