Updated: Tue, 22 Apr 2025 06:22 PM (IST)
फरीदाबाद में एक निर्माणाधीन साइट पर खाना बनाने को लेकर चार श्रमिकों में विवाद हो गया। झगड़े में दो लोगों ने एक श्रमिक को लोहे के पाइप से पीटकर गंभीर र ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद के बीपीटीपी थाना क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन साइट पर शराब पीने के बाद खाना बनाने को लेकर चार श्रमिकों में आपस में झगड़ा हो गया, जिसमें दो लोगों ने एक अधेड़ उम्र के श्रमिक को लोहे के पाइप से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों पर मामला दर्ज करके उसकी जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के साही गांव का रहने वाला छोटेलाल सेक्टर-82 में कंस्ट्रक्शन साइट पर नौकरी करता था। वह निर्माणाधीन भवन में शटरिंग लगाने का काम करता था।
भतीजे ने दी थी शिकायत
मृतक के भतीजे धर्मवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने चाचा के साथ ही साइट के पास झुग्गी में रहता था। शाम के समय झुग्गी में बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान पास में बैठकर शराब पी रहे पप्पू और मुनीश ने चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया। इसमें छोटे लाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
छोटे लाल को निजी अस्पताल में कराया था भर्ती
बताया कि धर्मवीर ने इलाज के लिए छोटे लाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। भतीजे के अनुसार, साइट पर उनके चाचा छोटेलाल दो माह से काम कर रहे थे। जिन लोगों से झगड़ा हुआ है। वह भी साथ में रहते थे। उनसे कभी भी किसी भी बात को लेकर कहासुनी नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- Faridabad में एक युवक को उतारा मौत के घाट, सामने आई बड़ी वजह; पुलिस जल्द करेगी खुलासा
बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद ने बताया कि दोनों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।