Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: 13 अप्रैल को होंगी CDS, NDA और NA की परीक्षाएं, परीक्षा केंद्रों पर मिलेंगी ये सुविधाएं

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 05:00 PM (IST)

    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सीडीएस एनडीए और एनए परीक्षाएं 13 अप्रैल को फरीदाबाद में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं और 2661 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बताया गया कि परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी और सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर परीक्षा केंद्रों पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी।

    Hero Image
    जिले में 13 अप्रैल को 12 केंद्रों पर होगी सीडीएस, एनडीए और एनए परीक्षाएं

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त ने समीक्षा बैठक की। इसमें परीक्षा पर्यवेक्षक बिजेंदर ने परीक्षा को सुनियोजित ढंग से संपन्न करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रासिट ऑफिसर और लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर को दिशा-निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यवेक्षक बिजेंदर ने कहा कि यह काफी संवेदनशील कार्य है जिसे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न हो। परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उनका दृढ़ता से पालन किया जाएगा।

    तीन चरणों में आयोजित की जाएगी सीडीएस परीक्षा

    उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को कोई शंका हो तो उसे समय रहते दूर कर ले। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी। इसके लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीडीएस परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी।

    पहला चरण सुबह नौ बजे से 11 बजे तक, दूसरा चरण दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक व तीसरा चरण शाम चार बजे से छह बजे तक होगा। वहीं एनडीए व नेवल एकेडमी परीक्षा के लिए प्रथम चरण सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व दूसरा चरण दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक रखा गया है।

    सीडीएस परीक्षा एक की परीक्षाओं के लिए पांच और एनडीए और एनए परीक्षा एक के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस लिखित परीक्षा के लिए 12 केंद्रों पर 2661 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारी ध्यान रखें।

    यह भी पढ़ें- Faridabad News: फरीदाबाद के बीके अस्पताल में अब नहीं लगेगी मरीजों की लंबी लाइन, होगा खास इंतजाम

    समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी एवं एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह, तसहीलदार नेहा सहारन, शिक्षाविद डा. एमपी सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।