Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर डंपर की टक्कर से दो लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

    By Subhash DagarEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 02:38 PM (IST)

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-31 के पास एक डंपर ने सड़क किनारे बैठे लोगों में सीधी टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह लोग गांव फतेहपुर बिल्लौच से दिल्ली कालकाजी दर्शन करने के लिए पैदल जा रहे थे। मुकदमा दर्ज कर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है।

    Hero Image
    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर डंपर की टक्कर से दो लोगों की मौत

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-31 के पास एक डंपर ने सड़क किनारे बैठे लोगों में सीधी टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह लोग गांव फतेहपुर बिल्लौच से दिल्ली कालकाजी दर्शन करने के लिए पैदल जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव फतेहपुर बिल्लौच निवासी पूरनलाल ने थाना सेक्टर-31 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के निवासी बलजीत, राम अवतार, प्रेमराज, ललित, हंसराज, हरिश्चंद्र, किरण, राखी, साक्षी, शिक्षा, भावना, कोमल पैदल बुधवार रात 11 बजे कालकाजी दर्शन करने के लिए पैदल जा रहे थे।

    सेक्टर -31 के पास वे सड़क किनारे नाले पर बैठकर थकान उतार रहे थे। तभी एक डंपर खेड़ी पुल की तरफ से तेज रफ्तार में आया और उसने इन लोगों में टक्कर मार दी। इस घटना में बलजीत, राम अवतार, प्रेमराज, ललित घायल हो गए। घायलों को आटो द्वारा सेक्टर-आठ एक निजी अस्पताल में लेकर गए।

    Also Read-

    Faridabad News: छात्र की हत्या के आरोप में तीन नाबालिगों सहित सात गिरफ्तार, छोटी-सी बात पर हुआ था विवाद

    अस्पताल के डाक्टरों ने बलजीत और राम अवतार को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रेम राज और ललित का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    पूरनलाल की शिकायत पर थाना सेक्टर-31 पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है। बृहस्पतिवार को उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।