Faridabad Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर डंपर की टक्कर से दो लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-31 के पास एक डंपर ने सड़क किनारे बैठे लोगों में सीधी टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह लोग गांव फतेहपुर बिल्लौच से दिल्ली कालकाजी दर्शन करने के लिए पैदल जा रहे थे। मुकदमा दर्ज कर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-31 के पास एक डंपर ने सड़क किनारे बैठे लोगों में सीधी टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह लोग गांव फतेहपुर बिल्लौच से दिल्ली कालकाजी दर्शन करने के लिए पैदल जा रहे थे।
गांव फतेहपुर बिल्लौच निवासी पूरनलाल ने थाना सेक्टर-31 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के निवासी बलजीत, राम अवतार, प्रेमराज, ललित, हंसराज, हरिश्चंद्र, किरण, राखी, साक्षी, शिक्षा, भावना, कोमल पैदल बुधवार रात 11 बजे कालकाजी दर्शन करने के लिए पैदल जा रहे थे।
सेक्टर -31 के पास वे सड़क किनारे नाले पर बैठकर थकान उतार रहे थे। तभी एक डंपर खेड़ी पुल की तरफ से तेज रफ्तार में आया और उसने इन लोगों में टक्कर मार दी। इस घटना में बलजीत, राम अवतार, प्रेमराज, ललित घायल हो गए। घायलों को आटो द्वारा सेक्टर-आठ एक निजी अस्पताल में लेकर गए।
Also Read-
अस्पताल के डाक्टरों ने बलजीत और राम अवतार को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रेम राज और ललित का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पूरनलाल की शिकायत पर थाना सेक्टर-31 पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है। बृहस्पतिवार को उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।