Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Agra Highway Accident: डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रक, घंटों बाधित रहा यातायात

    By deepak pandey Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 05 May 2025 06:05 PM (IST)

    दिल्ली-आगरा हाईवे पर सीकरी के पास एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिससे सड़क पर चने की बोरियां फैल गईं। इस घटना के कारण लगभग चार घंटे तक दिल्ली की ओर यातायात बाधित रहा और जाम लग गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोहे की ग्रिल करीब दस मीटर तक टूट गई।

    Hero Image
    डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रक, सड़क पर फैली चने की बोरियां । फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली-आगरा हाईवे पर सीकरी के पास सोमवार सुबह पलवल से दिल्ली की ओर आ रहा एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया और उसमें लदे चने के बोरे सड़क पर बिखर गए।

    इससे करीब चार घंटे तक हाईवे पर दिल्ली की ओर यातायात प्रभावित रहा। जाम की स्थिति बनी रही। सेक्टर-58 थाने की पुलिस जांच में जुटी है। 

    हादसे में कोई हताहत नहीं

    हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सोमवार तड़के तीन बजे एक ट्रक पलवल से दिल्ली जा रहा था। इस दौरान ट्रक चालक को नींद आ गई। इस दौरान ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। जिसके बाद वह बीच सड़क पर पलट गया और उसमें रखे चने के बोरे सड़क पर फैल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोहे की ग्रिल करीब दस मीटर तक टूट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी।

    सूचना मिलने पर सेक्टर-58, सीकरी और ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन बुलाकर सड़क से चने की बोरियां हटवाई गईं। करीब चार घंटे बाद यातायात पूरी तरह से बहाल हो सका।

    यह भी पढ़ें: खिड़की खोलकर जबरन अंदर खींचा, आरोपी ने दो बार किया दुष्कर्म; क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी