Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में पुलिसवाले पर तीन बार कार चढ़ाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 03:42 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए जब एक बिना नंबर प्लेट और काले शीशे वाली कार के चालक ने उन पर तीन बार कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिसकर्मी ने किसी तरह अपनी जान बचाई और कार का पीछा किया। बाद में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है।

    Hero Image
    चालक ने पुलिसकर्मी पर तीन बार कार चढ़ाने का किया प्रयास। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। बिना नंबर व काले शीशे लगी कार को रुकने का इशारा करना एक पुलिसकर्मी की जान पर बन आया। चालक ने अपनी कार को पुलिसकर्मी पर तीन बार चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन हर बार पुलिसकर्मी बच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां तक कि जिस बाइक से पुलिसकर्मी कार का पीछा कर रहे थे, उस बाइक में टक्कर मारी गई। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाने में सिपाही सादीक ने दी शिकायत में बताया कि वह ट्रैफिक थाने में तैनात है।

    शक होने पर इसे हाथ से रुकने का किया इशारा

    तीन अप्रैल की शाम को वह अपने इंचार्ज एसआई महावीर, होमगार्ड गौरव के साथ मेट्रो मोड पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी वहां बिना नंबर प्लेट व काले शीशे की कार सामने से तेज गति से आती दिखाई दी। शक होने पर इसे हाथ से रुकने का इशारा किया।

    रोकने की बजाए कार चालक ने उनके ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की। वह बाल-बाल बच गए। उन्होंने एक राहगीर की मदद से कार का पीछा किया। मेट्राे मोड से आगे गोलचक्कर पर कार ने फिर से उन्हें टक्कर मारी। डबुआ रोड पर कार चढ़ाने का प्रयास किया।

    आरोपी डबुआ कॉलोनी का रहने वाला

    फिर फागना चौक डबुआ के पास तीसरी बार उसे टक्कर मारी, जिससे वह बच गए। राहगीर की बाइक को काफी नुकसान हुआ, जिस पर बैठकर वह कार चालक का पीछा कर रहे थे। आगे जाम की वजह से कार रुक गई। इसके बाद इसके चालक को पकड़ा गया।

    चालक का नाम साहिल कौशिक पता चला। वह डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान भी वह पुलिस के साथ बदतमीजी कर रहा था।इसकी सूचना पुलिस चौकी नंबर दो को सूचित किया गया। स्थानीय पुलिस मौके पर आ गई। आरोपित को पुलिस चौकी की टीम के हवाले कर दिया। उसने पुलिसकर्मी पर अपनी कार चढ़ाने का प्रयास किया था।

    यह भी पढ़ें: Faridabad: स्वास्थ्य मंत्रालय में नियुक्त डॉक्टर की कार में घुसा ओवरलोड ट्रक, बाल-बाल बची तीन लोगों की जान