Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Crime: ठगी का अनूठा तरीका, तीन कामगारों को बनाया बंधक; फिर उनके खाते से निकाल लिए पूरे रुपये

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 09:51 PM (IST)

    फरीदाबाद में बदमाश अब इस हद तक क्रूरता पर उतर आए हैं कि उन्हें लूट के दौरान किसी व्यक्ति के पास नकदी नहीं मिलती तो वह लोगों को उठा ले जाते हैं उन्हें कुछ दिन तक बंधक बना कर रखते हैं। थाना शहर प्रभारी शमशेर सिंह का कहना है ठगों ने बैंक से कितने रुपये निकाले हैं। यह उन तीनों को भी पता नहीं है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में कामगारों को बंधकर बनाकर लूट लिए रुपये।

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। बदमाश अब इस हद तक क्रूरता पर उतर आए हैं कि उन्हें लूट के दौरान किसी व्यक्ति के पास नकदी नहीं मिलती तो वह लोगों को उठा ले जाते हैं, उन्हें कुछ दिन तक बंधक बना कर रखते हैं। इस दौरान उनके आधार कार्ड और अन्य कागजात से दूसरे बैंक में खाते खुलवाते हैं और फिर पहले के बैंक खातों में रकम को ट्रांसफर करवा कर सारी रकम हड़प लेते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ दिहाड़ीदार कामगारों के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदीप निवासी घुसराना गांव हरिसिंह जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश ने पुलिस को बताया कि वह मिर्जापुर गांव में किराये पर रहता है। उसके साथी ऐनुल निवासी हसननगर नंगला गुलरिया जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश तथा अखिलेश कुमार निवासी बसंतीपुरा जिला फैजाबाद उत्तर प्रदेश जो चावला कॉलोनी में किराये पर रहते हैं।

    तीनों लेबर चौक पर दिहाड़ी का काम मिलने के इंतजार में थे

    तीनों लेबर चौक पर रोजाना की तरफ दिहाड़ी पर कोई भी काम मिलने की इंतजार में खड़े थे। दो अप्रैल को उनके पास एक स्विफ्ट डिजायर कर आकर रुकी। कार में दो युवक बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि कंपनी में काम करने के लिए चलना है। कंपनी में काम करने के नाम पर उन तीनों को गाड़ी में बैठा लिया। कार में सवार लोगों ने अपना नाम साहिद और जावेद बता रहे थे।

    काम पाने के लिए आईडी की बात कही और आधार कार्ड ले लिया

    दोनों युवकों ने कहा कि उन्हें काम पाने को अपनी आईडी देनी होगी। इस पर बदमाशों ने आधार कार्ड ले लिया। जब वह दोनों युवक उन तीनों को फरीदाबाद से बाहर लेकर जाने लगे तो उन्होंने इसका विरोध किया और बाहर जाने से मना कर दिया। इस पर चाकू जैसा हथियार दिखाया और चुपचाप बैठे रहने के लिए कहा। वह डर के कारण चुप बैठ गए। दोनों बदमाश उन्हें रिबड गांव जिला नूंह ले गए।

    बैंक खातों में जमा राशि को नए खातों में ट्रांसफर करवा ली

    वहां पर साहिद और जावेद के 10 साथी और आ गए। उन्होंने उन तीनों के फोटो खींच लिए। कुछ फार्म पर हस्ताक्षर करा लिए। बैंक में खाते खोलकर उनके आधार कार्ड ले लिए। इसके बाद ऑनलाइन खाता खोल कर उन तीनों के दूसरे बैंक खातों में जमा राशि को नए खातों में ट्रांसफर करवा ली। इसके बाद दोनों बदमाश उन तीनों को वापस फरीदाबाद छोड़ गए। इसके बाद अब उन्होंने थाना शहर पुलिस में शिकायत की है।

    थाना शहर प्रभारी शमशेर सिंह का कहना है ठगों ने बैंक से कितने रुपये निकाले हैं। यह उन तीनों को भी पता नहीं है। जांच करने पर ही पता चल पाएगा कितनी रकम उनके खातों में जमा थी और कितनी राशि इनके नए खातों में ट्रांसफर करवाई गई।

    यह भी पढ़ेंः Faridabad में लघु सचिवालय में बम की सूचना से मचा हड़कंप, सील किया पूरा भवन; मौके पर भारी फोर्स तैनात