Faridabad Crime: थाने के सामने चोरी के बाद हरकत में पुलिस, अब ऐसे अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
फरीदाबाद में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। ओल्ड फरीदाबाद थाने के ठीक सामने जूते और कपड़े की दुकान में चोरी हो गई। सुबह जब दुकान मालिक आया तो उसने शटर का ताला टूटा हुआ पाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरे शहर में गश्त करने का दावा करता है। खुद पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं, लेकिन शनिवार रात एक मामले ने पूरे पुलिस प्रशासन को आईना दिखा दिया।
मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची
ओल्ड फरीदाबाद थाने के ठीक सामने जूते और कपड़े की दुकान में चोरी हो गई। सुबह जब दुकान मालिक आया तो उसने शटर का ताला टूटा हुआ पाया। मामले की सूचना ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस को दी गई। थाने के ठीक सामने चोरी की बात सुनकर पूरा पुलिस प्रशासन हिल गया। मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई।
जूते व कपड़े की दुकान में चोरी
ओल्ड फरीदाबाद कॉलोनी में रहने वाले भरत टुटरेजा मार्केट में जूते व कपड़े की दुकान चलाते हैं। शनिवार रात को वह 10 बजे दुकान बंद करके चले गए थे। उनकी दुकान से ओल्ड फरीदाबाद थाना महज पांच कदम की दूरी पर है। जिस कारण दुकानदार पूरी तरह निश्चिंत रहते हैं। सुबह जब वह आए तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो काफी सामान गायब था।
आरोपियों की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच
पहले उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों और फिर पुलिस को दी। क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। दुकान मालिक भरत ने बताया कि अभी नुकसान का आकलन करना मुश्किल है। चोर करीब 40 हजार रुपये की नकदी ले गए हैं। इसके अलावा दुकान से सामान भी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की टीम भी लगाई गई है।
आसपास के सभी सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि थाने के सामने चोरों ने ऐसा करने की हिम्मत कैसे की तो उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी तरफ से आपराधिक गतिविधियों को रोकने का पूरा प्रयास करती है।
मार्केट के दुकानदारों ने भी सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल
चोरी की इस घटना के बाद मार्केट के दुकानदारों ने भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। कपड़े की दुकान चलाने वाले गोविंद गर्ग ने बताया कि मार्केट में 500 से ज्यादा दुकानें हैं। पुलिस थाना नजदीक होने के कारण सभी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहते हैं, लेकिन इस चोरी के मामले के बाद सभी चिंतित हैं। हालांकि, ऐसा मामला पहले कभी नहीं हुआ। पुलिस प्रशासन को मार्केट की सुरक्षा कड़ी करनी चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।