विद्यार्थियों का डाटा अब होगा ऑनलाइन, शिक्षा विभाग ने स्कूलों को दिए आदेश
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को प्रवेश उत्सव के दौरान हुए ऑफलाइन दाखिलों को ऑनलाइन एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन हो। राजकीय स्कूल दस्तावेज की कमी के कारण विद्यार्थियों को दाखिला देने से मना नहीं कर सकते। पोर्टल समस्या के कारण अध्यापकों को परेशानी हो रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। शिक्षा निदेशालय ने प्रवेश उत्सव के दौरान आफलाइन हुए दाखिले को आनलाइन एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने के आदेश जारी किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करेंगे सभी स्कूलों में विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन अपडेट हुआ है या नहीं।
सभी विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन करना अनिवार्य है। वहीं राजकीय स्कूल दस्तावेज के अभाव में विद्यार्थियों को दाखिला से वंचित नहीं रख सकते हैं। इस संबंध में निदेशालय की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं।
अभिभावकों से मांगी गई ये डिटेल
जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के ऑफलाइन दाखिलों की जानकारी एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करनी है। शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में सभी राजकीय स्कूलों के प्रिंसिपल और मुख्य अध्यापकों को आदेश जारी किए गए है।
जिन विद्यार्थियों के दस्तावेज पूरे नहीं हैं उन्हें जल्द जमा कराने के लिए कहा जा रहा है। अभिभावकों को भी विद्यार्थियों का बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र और स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया है।
नहीं चल रहा पोर्टल, कैसे अपडेट होगी जानकारी
शिक्षा निदेशालय के आदेश जारी करने के बाद अध्यापकों की परेशानी बढ़ गई है। अध्यापकों का कहना है एमआईएस पोर्टल पर दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही विद्यार्थियों की जानकारी आनलाइन अपडेट करने के आदेश जारी किए गए थे।
लेकिन पोर्टल ही नहीं चल रहा है, ऐसे में विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन अपडेट करने में परेशानी होगी। विद्यार्थियों के दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण भी समस्या बढ़ रही है।
एक तरफ शिक्षा विभाग विद्यार्थियों का दाखिला दस्तावेज बिना दस्तावेज के करने के लिए कह रही है। वहीं अभिभावक भी दस्तावेज को जमा करनेे में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में अध्यापकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एमआईएस पोर्टल चल रहा है। पूरे प्रदेश में पोर्टल का एक साथ इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए समस्या हो सकती है। सभी स्कूलों को विद्यार्थियों का डाटा आनलाइन एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने के आदेश दिए गए हैं।
अजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।