दिल्ली NCR के इस इलाके में आज से बंद रहेंगे सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, तीन दिनों का अवकाश घोषित
फरीदाबाद के शिक्षा विभाग ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी का एलान किया है। उप शिक्षा अधिकारी डा. मनोज मित्तल ने बताया कि शनिवार से सोमवार तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। रविवार को साप्ताहिक अवकाश और सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है। विभाग ने सभी स्कूल संचालकों को आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया है उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद।Faridabad schools closed: शिक्षा विभाग ने जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में तीन दिनों का अवकाश घोषित किया है। विभाग की ओर सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और मुखियाओं को सूचित किया गया है।
उप शिक्षा अधिकारी डा. मनोज मित्तल ने बताया कि शनिवार से सोमवार तक राजकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। रविवार को साप्ताहिक अवकाश और सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा है।
निजी स्कूल शनिवार और बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी नहीं रखते हैं। आदेशों का पालन करना सभी स्कूल संचालकों के लिए अनिवार्य है। विभाग के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित
सेक्टर-16 स्थित स्कालर्स प्राइड स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शैक्षणिक सत्र और खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के निर्देशक डा. महेश सचदेवा, प्रधानाचार्य रचना जुनेजा तथा शैक्षिक निर्देशक पुनीता चौहान ने पुरस्कृत किया।
प्रधानाचार्य रचना जुनेजा ने बताया कि कार्यक्रम में सबसे पहले छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसके बाद छात्रों को अपना कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई गई। स्कूल कैप्टन दक्ष डागर, हैड बाय हिमांशु, हेड गर्ल अनुष्का गुप्ता, सचिव काशवी गुप्ता।
इसके अलावा सांस्कृतिक प्रभारी सुनिधि, खेलकूद प्रभारी मोहित और अनुशासन प्रभारी दक्ष जैन तथा चारों सदनों के टीमों से चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासित और मर्यादित जीवन जीने के लिए प्रेरित गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।