India Pakistan Tension: फरीदाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, हवाई हमला होने पर क्या करें और क्या ना करें
फरीदाबाद पुलिस ने वर्तमान तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस आयुक्त सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने आमजन से सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की है। अफवाहों से बचने आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा न करने की सलाह दी गई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा गया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। वर्तमान में देश में उत्पन्न हुए तनावपूर्ण हालात को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। आमजन से एडवाइजरी का पालन करने की भी अपील की है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस प्रशासन का मकसद आमजन की रक्षा करना है। हर हाल में ऐसा ही होगा। लेकिन लोगों को साथ देना होगा।
हवाई हमला होने पर एडवाइजरी
- घर में सबसे सुरक्षित कमरा पहचानें (जहां खिड़की न हों)।
- बाहर हो तो पास के मजबूत ढांचे या निचली जगह में लेट जाएं।
- किसी भी प्रकार की रिकार्डिंग या वीडियो बनाने के लिए बाहर न दौड़ें।
- पहचान पत्र, जरूरी दवाइयां, पानी, सूखा खाना, मोबाइल चार्जर, फ्लैश लाइट किट बैग में रखें जो तुरंत उठाकर निकला जा सके।
- अफवाहों से बचें, केवल आधिकारिक सूचना तंत्र पर भरोसा करें।
- बच्चों से डर की बात नहीं, दिनचर्या बनाए रखें, उनके साथ खेल, पढ़ाई, कहानियां-किस्से सुना कर माहौल को स्वस्थ बनाएं।
- पड़ोसियों से संपर्क रखें, बुजुर्गों की सहायता करें।
- कोई भी संदिग्ध चीज दिखे तो पुलिस को सूचित करें, इंटरनेट मीडिया पर न डालें।
- डर या घबराहट पैदा करने वाली किसी भी पोस्ट को शेयर या लाइक न करें। यदि आप ऐसी कोई पोस्ट देखते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
- किसी भी समुदाय, धर्म या राष्ट्रीयता के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देने वाली किसी भी तरह की पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर न डालें।
- इंटरनेट मीडिया पर कोई भी एपीके फ़ाइल या इमेज न खोलें, खासकर डांस आफ हिलेरी वीडियो फाइल- ऐसे अज्ञात लोगों के जाल में न फंसे जो हमारे सशस्त्र बलों के बारे में संवेदनशील जानकारी का दुरुपयोग कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।