Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर डॉक्टरों की छुट्टियां रद, स्वास्थ्य विभाग के लिए जारी हुए आदेश

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 08 May 2025 10:30 PM (IST)

    भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के लिए अलर्ट जारी किया है। सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और अस्पतालों में बेड आरक्षित करने के आदेश दिए गए हैं। आईएमए ने भी आपातकालीन स्थिति के लिए डॉक्टरों की टीम बनाई है। स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    स्वास्थ्य विभाग के लिए जारी हुए आदेश, डॉक्टरों की छुट्टी रद्द।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। प्रदेश सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के लिए अलर्ट जारी किया गया है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते यह अलर्ट जारी हुआ। कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। अस्पताल में बेड आरक्षित करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं आईएमए ने भी डाक्टरों की टीम का गठन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार-बुधवार रात को पीओके में भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई के बाद दोनों देश की सीमा पर तनाव बढ़ गया है। तनाव बढ़ने के कारण बुधवार को माक ड्रिल का आयोजन किया गया। वहीं बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के लिए आदेश जारी हुए हैं। किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के आदेश जारी हुए हैं। दवाइयों, रक्त की उपलब्धता, एम्बुलेंस, आक्सीजन सप्लाई और चिकित्सा उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। आक्सीजन बेड तैयार करने को भी निर्देश दिया गया। यदि बेड आरक्षित हैं तो उनकी जांच की जाएगी।

    स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आरक्षित होंगे बेड

    शहर के स्वास्थ्य केंद्रों को भी तैयार किया जाएगा। आपात स्थितियों में स्वास्थ्य केंद्रों का प्रयोग होगा। स्वास्थ्य केंद्रों पर चार से छह बेड आरक्षित किए जाएंगे। तिगांव, खेड़ीकलां, कौराली में भी 50-50 लीटर क्षमता वाला आक्सीजन प्लांट मौजूद है। दवाओं की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार यदि किसी अधिकारी एवं कर्मचारी को अवकाश की आवश्यकता है तो उसकी जानकारी उच्च अधिकारी को देनी होगी। उसकी अनुमति के बिना कोई भी चिकित्सक व कर्मचारी अवकाश में पर नहीं जा पाएगा। कर्मचारियों को मोबाइल 24 घंटे चालू रखना है।

    आईएमए ने भी की तैयारी, टीम का हुआ गठन

    आईएमए के मीडिया मैनेजर डॉ. सुरेश अरोड़ा ने बताया कि देश में युद्ध की आशंका को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर डॉक्टरों की टीम का गठन किया है। टीम किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए तैयार रहेगी। इस टीम में सभी स्पेशलिस्ट डाक्टर शामिल किए गए हैं। आईएमए के प्रधान डाक्टर राजीव गुंबर ने बताया कि जिस प्रकार कोरोना महामारी के समय में सभी डाक्टरों ने सहयोग किया था, उसी प्रकार आज भी किसी भी स्थिति में सेवा करने के लिए तत्पर हैं। डॉ. अनुज ढींगरा ने बताया कि इस टीम के लिए करीब तीस डाक्टरों ने अपना नाम दिया है। इस लिस्ट को सिविल सर्जन और जिला उपायुक्त को भेज दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने गई टीम को लौटना पड़ा वापस, जमकर हुआ विरोध; जानिए वजह