Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने गई टीम को लौटना पड़ा वापस, जमकर हुआ विरोध; जानिए वजह

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 07 May 2025 06:21 PM (IST)

    फरीदाबाद के सेक्टर-11 में मंदिर तोड़ने गई नगर निगम की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध के कारण लौटना पड़ा। लोगों ने बताया कि मंदिर का निर्माण असामाजिक तत्वों के जमावड़े को रोकने के लिए किया गया था। निवासियों ने मंदिर को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की जिसके बाद अधिकारियों ने सात दिन का आश्वासन दिया। मंदिर तोड़ने गई निगम की टीम को वापस लौटना पड़ा।

    Hero Image
    मंदिर तोड़ने गई निगम की टीम लोगों के विरोध के बाद वापस लौटी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-11 में मंदिर तोड़ने गई नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों के विरोध के चलते टीम बिना कार्रवाई किए लौट गई। टीम सेक्टर के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां रहता था असमाजिक तत्वों का जमावड़ा

    लोगों ने बताया कि सेक्टर-11 में ट्यूबवेल करीब 20 साल से खराब पड़ा था। यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था। यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी। महिलाएं असहज महसूस करने लगी थीं।

    स्थानीय निवासियों ने आपस में विचार-विमर्श कर जुलाई 2024 में श्री राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण करा दिया। महिलाएं शाम को मंदिर में भजन-कीर्तन करती हैं।

    बुधवार को जब नगर निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो लोगों ने मंदिर के सामने एकत्र होकर नाराजगी जताई। राधा कृष्ण मंदिर से लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। मंदिर को ध्वस्त करने से पहले दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए।

    सेक्टर में दूसरी जगह प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही मंदिर की इमारत को तोड़ा जा सकता है। सेक्टर आरडब्ल्यूए के प्रधान देवेंद्र मान ने बताया कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सात दिन में मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद ही इमारत को तोड़ा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: AgustaWestland Case: 'भारत में मेरी जमानत देने वाला कोई नहीं', जेल में बंद क्रिश्चियन मिशेल का छलका दर्द

    comedy show banner
    comedy show banner