Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 100 मीटर तक घसीटा; मौत

    Updated: Mon, 12 May 2025 07:48 PM (IST)

    फरीदाबाद के सेक्टर-58 में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और 100 मीटर तक घसीटा जिससे उसकी मौत हो गई। कार सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तेज रफ्तार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक असलम सेक्टर-56 का निवासी था।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर 100 मीटर तक घसीटा।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को पहले टक्कर मारी। फिर 100 मीटर तक घसीटा। इसके लिए कार सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-55 में रहने वाले असलम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका छोटा भाई असलम सेक्टर-56 के पास राजीव कालोनी में रहता था। वह वेल्डिंग का काम करता था। उसके दो बच्चे हैं। रात पौने बजे असरफ राजीव कालोनी अपने घर से सेक्टर-55 में असलम के घर कोई सामान लेने के लिए बाइक पर आ रहा था। इस दौरान असलम भी बाइक पर कुछ दूरी पर उसके पीछे था।

    पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारी

    सेक्टर-56 आशियाना फ्लैट के पास असरफ को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक कार में ही फंस गई। इस दौरान में कार सवार ने असरफ को बाइक समेत 100 मीटर तक घसीटा। इसके बाद कार में से दो व्यक्ति उतरे और उन्होंने बाइक को बाहर निकाला।

    डॉक्टरों ने असरफ को मृत घोषित कर दिया

    बाइक के बाहर निकलते ही कार चालक अपने साथियों को छोड़कर फरार हो गया। पीछे से आ रहा मौके पर पहुंचा तो उसने अपने भाई को गंभीर हालत में देखा। वह अपने भाई को ऑटो से लेकर इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने असरफ को मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार कार चालक किसी अन्य कार के साथ रेस लगा रहा था।

    एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया

    मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। वहीं सेक्टर-58 थाना प्रभारी विनोद के अनुसार मामले में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। वहीं जिस व्यक्ति को लोगों ने मौके से पकड़कर दिया है। उससे चालक के बारे में पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: फरीदाबाद में अब निजी अस्पतालों की एंबुलेंस भी सरकारी नियंत्रण कक्ष से जुड़ेंगी, जानें कैसे लिया जा सकता है सेवा का लाभ