Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Farmers: हरियाणा के किसानों को सता रही कर्ज की चिंता, इसका जिम्मेदार कौन?

    By Subhash Dagar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 28 Apr 2025 04:56 PM (IST)

    बल्लभगढ़ में गेहूं की ढुलाई धीमी होने से किसानों को भुगतान में देरी हो रही है। लाखों क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है जिससे बारिश में खराब होने का डर है। नियमों के अनुसार उठान के 72 घंटे बाद भुगतान होना चाहिए लेकिन मंडियों में अभी भी हजारों बोरियां जमा हैं। किसान भुगतान के लिए परेशान हैं क्योंकि उन्हें कर्ज भी चुकाना है।

    Hero Image
    धीमी गति से खरीद होने पर खुले में पड़ा है लाखों क्विंटल गेहूं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। गेहूं की ढुलाई का काम धीमी गति से चल रहा है। यही कारण है कि किसान अभी भी अपने भुगतान के लिए आढ़तियों के चक्कर काट रहे हैं। लाखों बोरी गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है। अगर बारिश हुई तो यह भीग जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्लभगढ़ मंडी में एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू की गई थी। तब से अब तक कई किसानों को उनके गेहूं का भुगतान नहीं मिला है। इसका कारण बताया जा रहा है कि गेहूं की ढुलाई का काम काफी धीमी गति से चल रहा है।

    क्या कहता है नियम?

    सरकारी नियम है कि जब मंडी से गेहूं उठकर गोदाम में पहुंचता है तो उसके 72 घंटे बाद एजेंसी किसान को भुगतान करती है। गेहूं की ढुलाई समय पर शुरू न होने के कारण बल्लभगढ़ में एक लाख, फतेहपुर बिल्लोच में 70 हजार और मोहना मंडी में 14 हजार बोरियां अभी भी पड़ी हुई हैं।

    ऐसे में किसानों को गेहूं के भुगतान की सबसे ज्यादा जरूरत है। क्योंकि बैंक भी किसानों से अपना कर्ज वसूलते हैं। जिन किसानों ने केवाईसी के जरिए फसली ऋण लिया है, उनके पास यही एक विकल्प है।

    10 अप्रैल को फतेहपुर बिल्लोच मंडी में गेहूं बेचा था। अभी तक उन्हें गेहूं का भुगतान नहीं मिला है। जब वे आढ़ती से भुगतान मांगते हैं तो वह कहता है कि मंडी से अभी तक गेहूं का उठान नहीं हुआ है। जबकि सरकार 72 घंटे में भुगतान की बात कहती है।

    -मकरंद शर्मा

    ट्रांसपोर्टर आढ़तियों से गेहूं की ढुलाई के लिए प्रति बोरी पांच रुपये अतिरिक्त वसूल रहे हैं। जो आढ़ती यह पैसा ट्रांसपोर्टर को देता है, उसका गेहूं वह ले लेता है। यही कारण है कि गेहूं की ढुलाई का काम अभी गति नहीं पकड़ पा रहा है।

    -ललित बंसल, आढ़ती

    हमारी फतेहपुर बिल्लोच मंडी से गेहूं की ढुलाई अभी गति नहीं पकड़ पाई है। यहां 70 हजार बोरियां अभी भी खुले में पड़ी हैं। बमुश्किल 14 हजार बोरियों का उठान हो पाया है। मोहना मंडी में अभी भी 14 हजार बोरियां पड़ी हैं। इन बोरियों के बारे में ट्रांसपोर्टर और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को भी अवगत करा दिया गया है।

    -ऋषि कुमार, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, मोहना मार्केट कमेटी

    इस समय हमारी मंडी में एक लाख बोरी गेहूं खुले में पड़ा है। गेहूं की ढुलाई में देरी के कारण एफसीआई गोदाम का तौल कांटा चार दिन से खराब पड़ा है। लोड लेकर पहुंचा ट्रक वहीं खड़ा है। अब जल्द ही गेहूं का उठान हो जाएगा। किसानों को भुगतान में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

    -इंद्रपाल सिंह, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी

    यह भी पढ़ें: Delhi News: तहव्वुर राणा की कोर्ट में पेशी, अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित