Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Politics: बड़े नेताओं से मिलवाने के नाम पर ऐंठे 10 लाख रुपये, कांग्रेस के पूर्व नेता की करतूतें आईं सामने

    By deepak pandey Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 12 Apr 2025 07:30 PM (IST)

    बल्लभगढ़ की पूर्व कांग्रेस विधायक शारदा राठौर से राष्ट्रीय नेताओं से मिलवाने के नाम पर दस लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शारदा राठौर का आरोप है कि बृजभूषण शर्मा नामक व्यक्ति ने यह धोखाधड़ी की। आरोपी ने सोशल मीडिया कैंपेन और नेताओं से मिलवाने के नाम पर पैसे लिए लेकिन वादे पूरे नहीं किए।

    Hero Image
    बड़े नेताओं से मिलवाने के नाम पर पूर्व कांग्रेस विधायक से 10 लाख रुपए ऐंठे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। बल्लभगढ़ से पूर्व कांग्रेस विधायक शारदा राठौर से राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सेक्टर-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने किया जांच शुरू

    शारदा राठौर का आरोप है कि आरोपित ने चुनाव में सोशल मीडिया कैंपेन देखने के नाम पर पैसे लिए थे। उसने उनसे कहा था कि उनकी बेटी आइएएस अधिकारी है। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    आरोपी के वकील का खंडन

    उधर, आरोपित की वकील रुचि मुंजाल का कहना है कि शारदा राठौर ने दबाव बनाने के लिए केस दर्ज कराया है। उन्होंने बड़े नेताओं से 10 लाख रुपये लेने की बात से भी इनकार किया है।

    पूर्व विधायक शारदा राठौर ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान जुलाई माह में बृजभूषण शर्मा नामक व्यक्ति उनसे मिला था। उसने खुद को राष्ट्रीय नेताओं का खास आदमी बताया था।

    परिवार का दावा

    उसने कहा था कि उसकी बेटी आईएएस अधिकारी है और उसके बेटे राष्ट्रीय नेताओं के बच्चों के दोस्त हैं। उसने अपने एक बेटे को इंटरनेट मीडिया मैनेजर बताया था। पूर्व विधायक का आरोप है कि आरोपी ने उन्हें और उनकी मां को चाय पर बुलाया था।

    इस दौरान उनके घर में उनकी पत्नी और बेटा मौजूद थे। इन सभी ने कहा कि आप हमें कुछ पैसे दे दीजिए, जिसके बदले में वह उसे राष्ट्रीय नेताओं से मिलवा देंगे और उसका इंटरनेट मीडिया का काम भी संभाल लेंगे। इस काम के लिए बृजभूषण शर्मा को शारदा राठौर ने 10 लाख रुपये दिए थे। लेकिन इन लोगों ने लिए गए पैसे के बदले में काम नहीं दिया।

    शारदा राठौर ने बताया कि बार-बार पैसे वापस मांगने पर उक्त लोगों ने उसे 5 लाख व 3 लाख के दो चेक दिए तथा 2 लाख नकद देने का वादा किया। उनके द्वारा दिए गए दोनों चेक बाउंस हो गए। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

    पुलिस की कार्यवाही

    पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, बृजभूषण शर्मा की वकील रुचि मुंजाल ने पैसे देने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह मुख्य संसदीय सचिव रह चुकी हैं। उन्हें बड़े नेताओं से मिलने का लालच कैसे दिया जा सकता है। उन्होंने केवल दबाव बनाने के लिए मामला दर्ज कराया है। उन्हें कोर्ट में जवाब दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: किन्नर बनकर दिल्ली में रह रहे थे दो बांग्लादेशी नागरिक, पुलिस ने एक महिला समेत पांच घुसपैठियों को दबोचा