आरटीआइ एक्टिविस्ट ने ट्विटर पर की शिकायत तो अधिकारी ने अकाउंट किया ब्लॉक
शासन-प्रशासन तक पलभर में शिकायत पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम सोशल मीडिया है। यही कारण है कि आमजन अब इसका बहुत उपयोग कर रहे हैं। एक आरटीआइ कार्यकर्ता ने शिकायत की तो अधिकारी ने उसे ब्लॉक कर दिया।
प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। शासन-प्रशासन तक पलभर में शिकायत पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम सोशल मीडिया है। यही कारण है कि आमजन अब इसका बहुत उपयोग कर रहे हैं। जिले में आरटीआइ एक्टिविस्ट एसोसिएशन के प्रधान अजय बहल द्वारा शनिवार को एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता के ट्विटर अकाउंट पर शिकायत करना एसडीएम को नागवार गुजरा। एसडीएम ने नाराज होकर अजय बहल को व्यक्तिगत और अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ब्लाक कर दिया है।
ये है मामला
मामला प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिए गए एक संदेश को ट्वीट करने से शुरू हुआ था। इस संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा था कि आपका क्षेत्र भले की छोटा हो, आप जिस विभाग को संभाले, उसका दायरे भले की कम हो, लेकिन फैसलों में हमेशा लोगों का हित होना चाहिए। एक नेशनल पर्सपेक्टिव (राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य) होना चाहिए।
इस पर एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता ने रिट्वीट किया कि हर स्थिति के लिए सच। इसके बाद आरटीआइ एक्टिविस्ट एसोसिएशन के प्रधान अजय बहल ने ट्विटर पर एसडीएम के लिए लिखा कि आपके विभाग में आमजनता की बहुत सी शिकायतें लंबित हैं। निवेदन है सप्ताह में कुछ समय जनता की समस्याओं की सुनवाई भी करें। धन्यवाद। बस यही ट्वीट एसडीएम को पसंद नहीं आया।
आरटीआइ एक्टिविस्ट का आरोप
आरटीआइ एक्टिविस्ट एसोसिएशन के प्रधान अजय बहल का कहना है कि एसडीएम बल्लभगढ़ कार्यालय में चलाई जा रही पार्किंग, हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने वाली कंपनी को दी गई कार्यालय में जगह से संबंधित दो आरटीआइ लंबित हैं जिनका जवाब समय पर नहीं दिया गया है। साथ कुछ और आरटीआइ भी लंबित हैं।
मुझे एसडीएम बल्लभगढ़ के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ब्लाक करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हनन है। जबकि इस कार्यालय के माध्यम से सरकार तक शिकायतें पहुंचाने का आसान साधन है। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को शिकायती पत्र भेजा है।
अधिकारी का जवाब
एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता का कहना है कि मेरे व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट पर इस तरह की शिकायत करना या आरोप लगाना ठीक नहीं है। मैं रोजाना दफ्तर आती हूं, आमजन की शिकायतें सुनती हूं। यदि किसी को कोई शिकायत है तो मेरे से मिल सकते हैं। मुझसे कभी अजय बहल न तो मिले और न ही शिकायत की है।
उन्होंने इस बाबत कभी अपना पक्ष भी नहीं रखा है और सीधे इस तरह की ट्विटर पर शिकायत कर दी। हां आमजन को अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है लेकिन किसी के व्यक्तिगत अकाउंट पर नहीं। मैंने केवल अपने व्यक्तिगत अकाउंट पर अजय बहल को ब्लाक किया है, अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के बारे में जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।