Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं एलन मस्क की मां हूं', रिटायर्ड कैप्टन को लगा दिया 72 लाख का चूना; ठगी का तरीका जान उड़े होश

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 06:28 PM (IST)

    साइबर ठगों ने एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स टेस्ला और बिटक्वाइन में निवेश का झांसा देकर फरीदाबाद के एक सेवानिवृत्त कैप्टन से 72.16 लाख रुपये की ठगी की। आरोपितों ने जनवरी 2024 में एलन मस्क उनकी मां और मैनेजर बनकर एक्स के जरिए कैप्टन से संपर्क किया। बाद में वाट्सऐप ग्रुप पर बात आगे बढ़ी। शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    एलन मस्क के नाम पर रिटायर्ड कैप्टन से 72 लाख की ठगी।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स, टेस्ला व बिटक्वाइन में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने मांगर गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त कैप्टन से 72.16 लाख रुपये की ठगी कर ली।

    आरोपितों ने जनवरी 2024 में एलन मस्क, उनकी मां व मैनेजर बनकर एक्स के माध्यम से कैप्टन से संपर्क किया था। बाद में वाट्सऐप ग्रुप पर बात आगे बढ़ी। ठगों ने कंपनियों के शेयर में निवेश के नाम पर व रिफंड चार्ज के नाम पर यह पूरी ठगी की। शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुई ठगी

    सेवानिवृत्त कैप्टन शक्ति स्वरूप लुंबा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका एक्स पर अकाउंट है। एक्स पर ही एना शेरमन के नाम से एक अकाउंट था। इससे उनसे संपर्क किया। अपने आपको अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी का मैनेजर बताया। बाद में उनसे राहुल सरकार, शोएन हबीब मोला, केशब राय, परीमल, दीपक चक्रवर्ती, विक्रमजीत सिंह, मुकेश कुमार ने भी संपर्क किया था।

    मेई मस्क ने खुद को एलन मस्क की मां बताया

    एक्स पर ही एक और अकाउंट मेई मस्क का था। जनवरी 2024 में इन दोनों ने एक्स पर आकर उसे फॉलो किया था। एक्स पर मेई मस्क ने खुद को एलन मस्क की मां बताया था। बातचीत के दौरान अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स के वापस लाने एलन मस्क की भूमिका को लेकर सेवानिवृत्त कैप्टन ने उनकी खूब तारीफ की।

    एलन मस्क से मुलाकात कराने का दिया झांसा

    मैनेजर एना शेरमन ने कैप्टन से कहा कि यदि स्पेसएक्स व टेस्ला कंपनी में निवेश करें तो वह एलन मस्क से उनकी मुलाकात करा सकती है। साथ ही उसने एक नंबर भी साझा किया और कहा कि यह नंबर एलन मस्क का है। कैप्टन की उसी नंबर के वाट्सएप पर मैसेज से बात होने लगी। इस दौरान कैप्टन को मस्क की कंपनी में निवेश करने का ऑफर दिया गया। 

    ठगों की बात में आकर रुपये निवेश करने लगे

    उन्होंने बताया कि आपके रुपये स्पेसएक्स व टेस्ला शेयर में लगाए जाएंगे। वह ठगों की बातों में आ गए और पैसे निवेश करने शुरू कर दिए। इसी कड़ी में सबसे पहले 25 जनवरी 2024 को कोटेक महिंद्रा बैंक के खाते में 2.91 लाख रुपये जमा कराए गए। बाद में समय-समय पर बताते रहे कि आपकी इन कंपनी के शेयर में निवेश की गई राशि बढ़ रही है। इस दौरान एक व्यक्ति ने मैसेज कर बताया कि वह एलन मस्क है और रोलेक्स घड़ी की फोटो भेजी और कहा यह जल्द मिलने वाली है।

    पैसे मांगने पर खाते फ्रीज होने की बात कही

    आरोपित लगातार उसे पैसे निवेश करा रहे थे, तब कैप्टन ने अपने निवेश किए गए रुपये वापस मांगे तो उन्हें बताया गया कि कंपनी के खाते फ्रीज हो गए हैं। एलन मस्क खुद भारत आने वाले हैं और वह आपका रुपये आपके हवाले कर देंगे। उन्होंने अपनी बचत राशि के साथ ही दोस्तों व परिवार से भी उधार लेकर निवेश किया था। क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी लेकर निवेश कर दी। एलन मस्क ने शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी को रोलेक्स घड़ी भेजने की बात भी कही थी।

    कई तरह के बहाने बनाकर 72 लाख की ठगी

    फरवरी 2024 में शिकायतकर्ता से बेंगलुरु के क्रिप्टो करेंसी एजेंट विक्रमजीत सिंह ने भी संपर्क किया था। उसने कहा था कि क्रिप्टो निवेश से आपका मुनाफा लगभग 25 लाख रुपये है। उसने कहा कि ये पैसा सेव द चाइल्ड फाउंडेशन को दान के तौर पर भेजा जा रहा है। खाते को आयकर व ईडी विभाग के अधिकारी टीसी अग्रवाल वेरिफाई करेंगे और उनकी क्लियरेंस के बाद आपको भुगतान हो जाएगा। फाइल क्लियरेंस के नाम पर टीसी अग्रवाल को 4 लाख रुपये देने को कहा गया। इस तरह आरोपितों ने तरह-तरह के बहाने बनाकर उससे 72 लाख 16 हजार 956 रुपये की ठगी कर ली।

    जागरूक रहकर बच सकते हैं ठगी से

    पुलिस बार-बार लोगों को सचेत कर रही है कि इस तरह के मामलों के प्रति जागरूक रहें। अब साइबर ठग यह देख रहे हैं कि किस कंपनी के शेयर को अच्छा भाव मिल रहा है। इसी का फायदा उठाकर वह इंटरनेट मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना लेते हैं। जैसे ही इस मामले में हुआ। सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने में सहयोग करने वाले एलन मस्क की कंपनी काफी चर्चा में है। इसलिए ठगों ने इनके नाम का सहारा लिया। इसलिए इस तरह की कॉल व मैसेज से बचना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया सस्पेंड

    comedy show banner
    comedy show banner