Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Olympics 2024, Shooting: 'मेडल की चाबी से खुलता है मनु के घर का दरवाजा', बेटी की जीत पर मां ने खोले राज

Olympics 2024 Shooting भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने एक और पदक जीतकर पूरी दुनिया में भारत नाम रोशन किया है। मनु भाकर की इस सफलता पर उनकी मां बहुत ही खुश हैं। मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर का कहना है कि भगवान ने आज सब कुछ सफल कर दिया। पढ़िए मेडल की चाबी से कैसे खुलता है मनु के घर का दरवाजा।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 30 Jul 2024 04:37 PM (IST)
Hero Image
मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने क्या कहा है। फाइल फोटो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत की झोली में एक और पदक आया है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह (Manu-Sarabjot Singh Bronze Medal) ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को मात देकर पदक जीत लिया है। 

मनु के मैच के वक्त ऐसा रहता है घर का माहौल

ऐतिहासिक जीत के बाद मनु आजाद भारत की पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं, जिसने एक ही ओलंपिक में एक से ज्यादा मेडल जीते हों।

इस अविस्मरणीय पल के दौरान भारत में बैठा उनका परिवार कैसा महसूस कर रहा था और उनके घर का माहौल कैसा था ये मनु की मां ने बताया है।

मनु की मां ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब मनु का मैच होता है तो उनके घर के ताले बंद हो जाते हैं। मैच खत्म होने तक घर लॉक ही रहता है।

मनु की मां ने बताया है कि जब मनु का कोई मैच होता है तो घरवाले घर को लॉक कर लेते हैं... घर का दरवाजा तब ही खुलता है जब मैच का परिणाम आ जाता है। मैच के दौरान घर में क्या हो रहा होता है ये पड़ोसियों को भी नहीं पता होता।

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने पर उनकी मां सुमेधा भाकर ने कहा, "बहुत ज्यादा खुश हूं....मैं दोनों बच्चों (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) के लिए खुश हूं। भगवान ने आज सब कुछ सफल कर दिया।

सुबह ही कर लिया था घर का काम

मनु भाकर की मां सुमेधा ने बताया कि उन्होंने आज सुबह ही अपने घर का सारा काम कर लिया था। उसके बाद से ही वे और परिवरा के सभी सदस्य भगवान हनुमान जी की भक्ति में लीन थे। बताया कि टोक्यो ओलंपिक में मनु की पिस्टल मंगलवार को ही गड़बड़ाई थी। लेकिन आज भी मंगलवार का ही दिन है, इसलिए आज हमारे साथ-साथ भगवान हनुमान जी की भी परीक्षा का दिन था। लेकिन हनुमान जी ने मनु को जो शक्ति दी वो काबिल-ए-तारीफ है।

मनु की मां ने महसूस की भगवान की शक्ति

मनु की मां बताती हैं कि मैंने इस दुनिया में भगवान की शक्ति को महसूस किया है। आज उसी का परिणाम है कि भगवान ने मनु को यहां तक पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि मैं और मेरे पति व बेटा हमुमान जी के भक्त हैं। हम तीनों हनुमान जी की भक्ति में लीन रहते हैं।

जनवरी से तप कर रही थी मनु की मां

सुमेधा भाकर बताती हैं कि जब से मनु ने ट्रायल की है, मैं जब से ही तप करने में लगी हुई हूं। बताया कि मैं जनवरी से ही सुबह साढ़े चार बजे उठकर रोज तप करती हूं। समेधा बताती हैं कि मैंने भगवान से कहा था कि चाहे मुझे अंगारों पर चलना पड़े लेकिन, इस बार मेरी बेटी को निराश मत करना। लेकिन आज वो तप सफल हो गया है।

बेटी की जीत पर हुई इतनी खुशी कि...

मनु भाकर की मां बताती हैं कि जैसे ही मेरे बेटे ने मुझे बताया कि मनु जीत गई है तो सच में इतनी खुशी हुई कि मुझे लगा कि कही हार्ट-फेल न हो जाए। तभी मैंने अपने पति से पानी देने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि मैंने दोनों बच्चों की जीत के बाद अपनी डायरी में बहुत कुछ लिखा है।

सुमेधा ने बच्चों को कभी टीवी पर खेलते नहीं देखा

मनु भाकर की मां ने बताया कि मैंने कभी भी अपने बच्चों को टीवी पर खेलते नहीं देखा है। उन्होंने बताया कि जब भी मेरे बच्चे देश के लिए खेलते हैं तो मैं एकांत में बैठकर उनके लिए तप करती हूं। आज दोनों बच्चों की जीत पर वे बहुत खुश हैं।

वहीं, मनु भाकर के माता-पिता कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पहुंचे हैं, जहां सभी ने उन्हें बधाई दी। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मनु भाकर की जीत पर पूरे शहर में खुशी का माहौल बन गया है।

यह भी पढ़ें- Olympics 2024: Manu Bhaker ने तिरंगे की बढ़ाई शान, दूसरा मेडल जीतकर की 124 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

Manu Bhaker ने यह पदक जीता है। मनु भाकर ने 124 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की है। दरअसल, मनु भाकर (Manu Bhaker) से पहले 1900 ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीता था।

यह भी पढ़ें- Olympics 2024 Day 4 Live: भारत के खाते में आया दूसरा मेडल, मनु-सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में जीता ब्रॉन्‍ज

बता दें कि उस वक्त ब्रिटिश शासन था, लेकिन आजादी के बाद मनु भाकर एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं।

#WATCH फ़रीदाबाद (हरियाणा): भारतीय निशानेबाज मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर की माँ सुमेधा भाकर ने कहा, "बहुत ज्यादा खुश हूं....मैं दोनों बच्चों(मनु भाकर और सरबजोत सिंह) के लिए खुश हूं। भगवान ने आज सब कुछ सफल कर दिया।" pic.twitter.com/bMlRhd5wng

इससे पहले मनु ने रविवार को इसी इवेंट के सिंगल्स इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था। भारत ने कोरिया को 16-10 से मात देकर ये मेडल अपने नाम किया है।

मनु भाकर ने हाल ही में गीता का एक सुंदर श्लोक उद्धृत किया था। उन्होंने कहा था कि "आप कर्म पर ध्यान केंद्रित करें, कर्म के परिणाम पर नहीं"।

यह प्रकृति में बहुत सत्य है, यदि आप पूरी लगन के साथ कड़ी मेहनत करते रहेंगे, तो परिणाम हमेशा किसी न किसी रूप में मिलेंगे। खेल हमेशा आपको बहुत कुछ सिखाते हैं।