Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Crime: फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर शख्स की अश्लील फोटो और वीडियो किया पोस्ट, पुलिस ने बताई वजह

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 02:30 PM (IST)

    फरीदाबाद में सोशल साइट फेसबुक पर एक व्यक्ति का अश्लील वीडियो और पोस्ट कर दिया गया। इसका पता लगने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत एनआईटी साइबर थाने को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़ित का कोई जानकार शामिल हो सकता है। पुलिस का कहना है कि वह बदनाम करने की नीयत से भी ऐसा किया होगा।

    Hero Image
    फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर शख्स की अश्लील फोटो और वीडियो किया पोस्ट।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एक व्यक्ति का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर किसी ने अश्लील वीडियो और फोटो डाल दी। इसका पता लगने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत एनआईटी साइबर थाने को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    एनआईटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर एनआईटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निजी कंपनी में जॉब करते हैं। उनका फेसबुक पर अकाउंट है। किसी ने उनकी फेसबुक की फर्जी आईडी बना दी। इस पर उनकी अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर दी। इससे उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है। उन्हें गहरा आघात पहुंचा है और उनके सम्मान को ठेस पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- नफे सिंह हत्याकांड के बाद हरियाणा के इस नेता को मिली जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया ने किया कॉल

    पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

    इसकी सूचना व शिकायत पुलिस को दी। पुलिस अकाउंट बनाने वाले की पहचान कर रही है। पुलिस मानकर चल रही है कि यह रंजिश के तहत किया गया है। पोस्ट डालने वाला पीड़ित का कोई जानकार भी हो सकता है। उसे बदनाम करने की नीयत से यह काम किया गया है।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा युवक, मंत्री आतिशी ने किया घटनास्थल का दौरा; CM केजरीवाल ने दिया ये आदेश