दिल्ली में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा युवक, मंत्री आतिशी ने किया घटनास्थल का दौरा; CM केजरीवाल ने दिए ये आदेश
दिल्ली के केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड के ट्रीटमेंट प्लांट में बने एक बोरवेल में एक युवक गिरा है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजधानी के ऐसे खुले बोरवेल को तत्काल बंद करने के आदेश दिए हैं।

पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने रविवार को केशोपुर में दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया। यहां बने 40 फुट गहरे एक बोरवेल में एक युवक गिर गया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस घटना के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री को मौके पर तैनात टीमों ने बचाव अभियान के बारे में जानकारी दी।
आतिशी ने कहा, "मैंने अगले 48 घंटों में दिल्ली के सभी बोरवेलों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है और उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो इस एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की घटना के लिए जिम्मेदार है।" उन्होंने कहा कि जब बचाव दल वहां पहुंचा तो आसपास के सारे बोरवेल पूरी तरह से बंद थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
केशोपुर में एक व्यक्ति के बोरबेल में गिरने की घटना सामने आई है। मौक़े पर पहुँचकर मैंने स्थिति का मुआयना किया। यहाँ NDRF और जल बोर्ड द्वारा बचाव कार्य जारी है।
बोरवेल एक तालाबंद बंद कमरे में था। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यहाँ ज़बरदस्ती ताला तोड़ घुसने का प्रयास किया गया था।… https://t.co/LjgDse1ROl
— Atishi (@AtishiAAP) March 10, 2024
सीएम केजरीवाल ने दिए आदेश
वहीं सीएम केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- केशोपुर इलाके में जिस व्यक्ति के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आयी है, वहां NDRF एवं दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बचाव कार्य जारी है। जल मंत्री आतिशी ने मौका का जायजा लिया। पता चला है कि बोरवेल एक ताले-चाबी से बंद कमरे के अंदर था। दिल्ली पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
केशोपुर इलाक़े में जिस व्यक्ति के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आयी है, वहाँ NDRF एवं दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बचाव कार्य जारी है।जल मंत्री आतिशी ने मौक़ा का जायज़ा लिया। पता चला है कि बोरवेल एक ताले-चाबी से बंद कमरे के अंदर था। दिल्ली पुलिस पूरी घटना की जाँच कर रही है।
DJB को… https://t.co/hVdGdJ9eNV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 10, 2024
DJB को भी जांच के आदेश दिए गए हैं। जिम्मेदार अफसर पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी और 48 घंटे में युद्धस्तर पर सभी खुले सरकारी और प्राइवेट बोरवेल को सील किया जाएगा।
बोरवेल में एक युवक गिरा है: आतिशी
उन्होंने कहा, "जिस बोरवेल में एक शख्स गिरा, उसके आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से बंद था। बचाव कार्य कर रहे लोग ताला तोड़कर अंदर घुस गए। बोरवेल के अंदर कोई बच्चा नहीं, बल्कि एक वयस्क व्यक्ति गिरा है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। किसी को भी इस क्षेत्र में प्रवेश करने अनुमति नहीं थी। हालांकि, पुलिस इसकी जांच कर रही है।"
NDRF और DFS की टीम बचाव कार्य में जुटी
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की टीमें बचाव प्रयासों का नेतृत्व कर रही हैं। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, "रात में विकासपुरी पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि केशोपुर (दिल्ली) जल बोर्ड कार्यालय में एक व्यक्ति बोरवेल में गिर गया है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।