पेन किलर से दर्द दूर करने वाला साल्ट ही गायब... जांच में आया सामने; अंबाला की दवा कंपनी पर होगी सख्त कार्रवाई
बल्लभगढ़ में एक दवा विक्रेता से लिए गए दर्द निवारक दवा के नमूने की जाँच में विफलता मिली। दवा में दो साल्ट कम पाए गए। यह दवा अंबाला की एक कंपनी ने बनाई थी। औषधि नियंत्रण विभाग विक्रेता से बिक्री का ब्योरा लेगा और कंपनी पर भी कार्रवाई करेगा। टीम अंबाला जाकर भी जाँच करेगी और नमूने लेगी।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सोचिए, जिस पेन किलर को आपने ये सोचकर मेडिकल स्टोर से खरीदा कि आराम मिलेगा, अगर सो असर ही न करे। यानी पैसे बर्बाद, स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ और दर्द झेला सो अलग। जी हां, कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पेन किलर से दर्द दूर करने का साल्ट ही गायब मिला।
औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से लगभग दो महीने पहले 100 फुट रोड बल्लभगढ़ के थोक दवा विक्रेता के यहां से छह दवाओं के नमूने लिए गए थे। इनमें से एक पैन किलर दवा का नमूना फेल आया है। इस दवा में तीन साल्ट हैं। मानक के अनुसार दो साल्ट में कमी पाई गई है।
यह दवा निर्माता कंपनी अंबाला की है। अब औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से थोक विक्रेता से दवा की बिक्री और खरीद का ब्योरा मांगा जाएगा। साथ ही नोटिस भी दिया जाएगा।
कार्रवाई को गति देते हुए विभाग की टीम अंबाला भी जाएगी और जांच की जाएगी कि इस दवा की कितनी मात्रा में बिक्री कहां-कहां की गई है। यहां से नमूने लेकर फिर से जांच की जाएगी।
रीजनल ड्रग टेस्टिंग लैब, चंडीगढ़ से फल आई नमूने की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जिस थोक दवा विक्रता के नमूने फेल आए हैं। अगर वह इस रिपोर्ट को चुनौती देता है तो दोबारा से नेशनल लैब में नमूनों की जांच कराई जाती है। सहायक
राजकीय औषधि नियंत्रक करण गोदारा ने बताया कि विभाग की टीम थोक विक्रेता के साथ ही दवा निर्माण कंपनी अंबाला भी जाएगी। वहां भी नमूने लिए जाएंगे और आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार में JE डेढ़ लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, शराब ठेकों को लेकर पांच लाख में तय किया था सौदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।