Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में NHPC अंडरपास पर जलभराव में भी नहीं रुकेगा लोगों का आना-जाना, तैयार हुआ वॉक-वे

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 04:52 PM (IST)

    फरीदाबाद में एनएचपीसी अंडरपास पर जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए रेलवे ने दोनों तरफ वाकवे बना दिए हैं जिनकी लागत 30 लाख रुपये आई है। इसके साथ ही फरीदाबाद महानगर प्राधिकरण द्वारा डिस्पोजल बनाने की तैयारी की जा रही है। ग्रीन फील्ड कॉलोनी के निवासियों को अब मानसून में जलभराव की परेशानी नहीं होगी जिससे प्रतिदिन 15 हजार से अधिक वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    फरीदाबाद में एनएचपीसी अंडरपास पर तैयार हुआ वॉक-वे।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। इस बार मानसून में ग्रीन फील्ड कॉलोनी के लोगों को जलभराव की वजह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे की ओर से एनएचपीसी अंडरपास के दोनों तरफ लोगों के लिए करीब दो से तीन फुट ऊंचे वॉक-वे बना दिए गए है। इसको बनाने की 30 लाख रुपये लागत आई है। इसके साथ ही अब फरीदाबाद महानगर प्राधिकरण की ओर से डिस्पोजल बनाने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को निर्माण कार्य का भी शुभारंभ हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षा के समय ग्रीन फील्ड कॉलोनी में काफी जलभराव हो जाता है। इसके साथ कॉलोनी से नेशनल हाइवे तक आने जाने के लिए जो मुख्य एनएचपीसी अंडरपास का रास्ता है। वह पूरा जलभराव की वजह से ब्लॉक हो जाता है। कई बार वाहन चालक जलभराव से निकलने के प्रयास में अपनी जान भी जोखिम में डाल देते है। कई बार लाेगों को स्थानीय दुकानदार और पुलिस की सहायता से बाहर निकाला जाता है।

    पिछले काफी सालों से ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रहने वाले लोग जलभराव से निजात दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं। यह मामला तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भी जा चुका है। खुद मनोहर लाल अधिकारियों के साथ मिलकर एनएचपीसी अंडरपास का निरीक्षण कर चुके हैं।

    कई बार हो चुके है हादसें

    एनएचपीसी रेलवे अंडरपास में तो बस तक डूब जाती है। कई बार इस तरह के हादसे हुए हैं। निकासी के नाम पर यहां तीन मोटरें लगा रखी हैं लेकिन वह भी काम नहीं करती। अब एफएमडीए अंडरपास के पास ही डिस्पोजल तैयार करेगा।

    इसके साथ ही तीन किलोमीटर लंबी सीवर लाइन दुरुस्त की जाएगा ताकि इसका गंदा पानी ओवरफ्लो होकर अंडरपास में न भरे। नीचे डीजी सेट युक्त पंपिंग स्टेशन तैयार किया जाएगा। इस अंडरपास से रोज 15 हजार से अधिक वाहन चालक आते-जाते हैं।

    पिछले काफी सालों से ग्रीन फील्ड कॉलोनी के लोग मानसून में जलभराव की किल्लत झेल रहे हैं। वर्षा के समय तो एनएचपीसी अंडरपास पूरी तरह से बंद हो जाता है। यहां पर कई बार लोग जलभराव की वजह से गंभीर संकट में फंस चुके है। रेलवे की ओर से दोनों तरफ वाकवे से बना दिए गए है। इसको लेकर कालोनी के लोगों ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात की थी। - वीरेंद्र भड़ाना, पार्षद, वार्ड-21

    एफएमडीए की ओर से पानी निकासी को लेकर एनएचपीसी अंडरपास के पास डिस्पोजल बनाया जा रहा है। शुक्रवार को निर्माण कार्य का शुभारंभ भी हो जाएगा। लोगों को जलभराव का स्थाई समाधान मिल जाएगा। - विशाल बंसल, चीफ इंजीनियर, फरीदाबाद महानगर प्राधिकरण

    यह भी पढ़ेंः Faridabad में खौफनाक वारदात, घर लौट रहे युवक का किया कत्ल; मंजर देख कांप उठे लोग

    comedy show banner
    comedy show banner