Faridabad में खौफनाक वारदात, घर लौट रहे युवक का किया कत्ल; मंजर देख कांप उठे लोग
फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अपने भतीजे के साथ फैक्ट्री से घर लौट रहा था। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में डबुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक अपने भतीजे के साथ ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था। पुलिस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, डबुआ कॉलोनी में किराए पर रहने वाले मिथुन अपने भतीजे रामू के साथ फैक्ट्री में नौकरी करते थे। मंगलवार रात को दोनों चाचा-भतीजे फैक्ट्री से काम खत्म करके रात को आठ बजे लौट रहे थे। डबुआ गाजीपुर रोड पर तीन युवकों ने मिथुन और उनके भतीजे रामू पर हमला कर दिया।
रामू तो बच गया
आरोप है कि आरोपी युवक पूरी तरह नशे में थे। रामू तो युवकों के हमले से बच गया, लेकिन मिथुन को आरोपितों ने चाकू से गोद डाला। इसके बाद युवक वहां से फरार हो गया। रामू ने अपने चाचा को लोगों की मदद से पहले बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उनको सफदरजंग रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Double Murder in Delhi: राजधानी में दो युवकों का कत्ल, सनसनीखेज वारदात से इलाके में फैली दहशत
इसके बाद परिजन सफदरजंग ले जाने के बजाय मिथुन को ईएसआइसी ले गए। जहां इलाज के दौरान मिथुन की मौत हो गई। डबुआ थाना प्रभारी महावीर के अनुसार तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।