Double Murder in Delhi: राजधानी में दो युवकों का कत्ल, सनसनीखेज वारदात से इलाके में फैली दहशत
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में सोमवार देर रात कूड़ा बीनने के विवाद में एक शख्स ने दो युवकों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस हमले में मृतकों का एक साथी भी चाकू लगने से घायल हो गया। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में सोमवार देर रात कूड़ा बीनने के विवाद में एक शख्स ने दो युवकों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस हमले में मृतकों का एक साथी भी चाकू लगने से घायल हो गया। पुलिस हत्या और हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर हमलावर की तलाश में जुटी है।
उपचार के दौरान मृत घोषित किया
बताया गया कि 21 अप्रैल को रात में लगभग 00:45 बजे BJRM अस्पताल से घटना के बारे में थाना आदर्श नगर को सूचना मिली थी। दोनों व्यक्तियों को एक-एक चाकू लगा था और उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
तीसरे युवक के हाथ में लगा चाकू
वहीं, तीसरे व्यक्ति आबिद (पुत्र मोहम्मद हनीफ, निवासी वागाबोंड), जिसके दाहिने हाथ पर चाकू लगा है और उसका उपचार चल रहा है। घायल पीड़ित आबिद के बयान के आधार पर, यह पता चला है कि यह घटना मुख्य जीटीके रोड पर आजादपुर सब्जी मंडी में लाल बत्ती के पास मामूली कहासुनी के बाद हुई।
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: सायरा परवीन की हत्या मामले में नया मोड़, सुपारी देकर करवाया गया था युवती का मर्डर
उन्होंने आगे बताया कि हमले में दो अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। बीएनएस की धारा 103(1)/109(1)/3(5) के तहत एफआईआर संख्या 325/24 दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।