Delhi Crime: सायरा परवीन की हत्या मामले में नया मोड़, सुपारी देकर करवाया गया था युवती का मर्डर
जीटीबी एन्क्लेव में सायरा परवीन की हत्या के मामले में पुलिस ने दो साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया। सायरा नवंबर 2024 में हुई एक हत्या में गवाह थी। आशंका थी कि वह कोर्ट में गवाही बदल सकती है जिसके चलते एक लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई गई। पुलिस ने देशी कट्टा सुपारी के पैसे और मृतका का मोबाइल बरामद किया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जीटीबी एन्क्लेव इलाके में गोलियां मारकर की गई युवती सायरा परवीन की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। क्राइम ब्रांच ने युवती की हत्या करने वाले शूटर रिजवान उर्फ लाला को गिरफ्तार किया था। पहले उसने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा था कि सायरा उसकी प्रेमिका थी, किसी दूसरे युवक से बात करने पर उसकी हत्या की थी।
आरोपी ने पूछताछ में कबूला जुर्म
रिमांड पर लेकर शाहदरा जिला पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो मामला ही पलट गया। सायरा एक हत्या में गवाह थी। वह गवाही न बदल दे, इसलिए एक लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई गई। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कट्टा व सुपारी के 15 हजार रुपये व मृतका का मोबाइल बरामद किया है।
जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि 14 अप्रैल की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि जनता फ्लैट के पास एक युवती लहूलुहान पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान सायरा के रूप में हुई।
क्या है पूरा मामला?
जांच में पता चला मृतका के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने बड़ी बहन के पास रहती थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक फुटेज में सायरा सुंदर नगरी के रहने वाले रिजवान नाम के युवक के साथ नजर आई। 17 अप्रैल को क्राइम ब्रांच ने रिजवान को गिरफ्तार कर लिया था। इसे तीन दिन की रिमांड पर लिया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह क्षेत्र का बड़ा बदमाश बनना चाहता है। उसके संपर्क में सुंदर नगरी का रहने वाला फिरोज आया। उसने उसे सायरा की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी। रिजवान ने दो माह पहले सायरा से बातचीत शुरू की और उससे दोस्ती कर ली।
किसने रची सायरा की हत्या की साजिश?
अक्सर दोनों फोन पर बात करने के साथ मिलने भी लगे। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि हत्या की साजिश सायरा के सुंदर नगरी के रहने वाले किशन ने रची है। पुलिस ने किशन को भी गिरफ्तार कर लिया।
किशन ने पुलिस को बताया कि नवंबर 2024 में रहमत उर्फ लंगड़े, अरबाज, सलमान सायरा से जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे थे। किशन के भतीजे राहुल ने उनका विरोध किया था। तीनों आरोपितों ने कुछ देर बाद सलीम उर्फ सीलमपुरिया, जावेद के साथ मिलकर राहुल की गला रेतकर हत्या कर दी थी।
इस हत्या में गवाह सायरा थी। हत्या के सभी आरोपित जेल में बंद हैं। उसे आशंका थी सायरा जेल में बंद आरोपितों से मिल चुकी है और कोर्ट में गवाही बदल सकती है। इसलिए उसने सायरा की हत्या के लिए फिरोज को एक लाख रुपये व कट्टा दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।