Deh Vyapar: NCR के इस इलाके में चल रहा था अवैध धंधा, नाबालिग से इस बहाने करवाया जाता था गलत काम; आरोपी महिला गिरफ्तार
फरीदाबाद के डबुआ थाना पुलिस ने एक नाबालिग से देह व्यापार करवाने के आरोप में ममता नामक एक महिला को गिरफ्तार किया है। शिकायत के अनुसार नाबालिग 17 अप्रैल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। डबुआ थाना पुलिस की टीम ने नाबालिग से वेश्यावृत्ति कराने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। डबुआ कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने डबुआ थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी 17 अप्रैल को बिना बताए कहीं चली गई थी।
उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली। इस शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डबुआ थाने की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 23 अप्रैल को नाबालिग को तलाश किया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसकी सहेली उसे इस महिला के पास ले गई और उस महिला ने उसे जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। पुलिस ने आरोपी महिला ममता को गिरफ्तार कर लिया है। ममता सेक्टर-29 की रहने वाली है।
विशेष जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Faridabad News: लिफ्ट में दर्दनाक हादसा, इलेक्ट्रीशियन की मौत; एक साथी गंभीर रूप से घायल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।