Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां-बेटी पैदल पहुंची संसद भवन, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से करना चाहती थीं मुलाकात; अनशन की दी धमकी

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 07:18 PM (IST)

    फरीदाबाद में प्रॉपर्टी विवाद से परेशान मां-बेटी न्याय के लिए संसद भवन पहुंचीं। हालांकि उन्हें भवन में प्रवेश नहीं करने दिया गया। निराश होकर लौटीं मां-बेटी ने अब पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह और सख्त कदम उठाएंगी। महिला का आरोप है कि फरीदाबाद में नेता और पुलिस अधिकारी उसकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

    Hero Image
    जान की सुरक्षा को लेकर मां-बेटी पैदल पहुंची संसद भवन।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। प्रॉपर्टी विवाद की वजह से अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही मां-बेटी न्याय के लिए शुक्रवार को पैदल संसद भवन पहुंच गई। हालांकि दोनों को भवन में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसलिए वह निराश होकर लौट आई। अब पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह और सख्त कदम उठाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला का आरोप है कि फरीदाबाद में नेता व पुलिस अधिकारी उसकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पुलिस नेताओं के दबाव में है। इसलिए वह राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से शिकायत करना चाहती थी। कोटला भूपानी निवासी प्रियंका ने बताया कि 2017 में उसने 110 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। प्लॉट के आसपास सेक्टर बनने से अब इसके रेट बढ़ गए हैं।

    बिजली मीटर के बारे में शिकायत देकर किया परेशान

    इसी वजह से प्लॉट बेचने वाला आरोपित और उसका परिवार उनके प्लॉट पर कब्जा करना चाहता है। पिछले साल आरोपितों ने महिला और उसके परिवार पर हमला कर दिया था। शिकायत के करीब एक महीने बाद पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज किया था। इसके अलावा बिजली मीटर के बारे में भी शिकायत देकर परेशान किया। अक्सर आरोपित परिवार परेशान करता रहता है। ताकि परेशान होकर वह प्लॉट बेचकर कहीं चली जाए।

    पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने आमरन अनशन करेंगी

    महिला ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर उसे और उसके परिवार को सुरक्षा नहीं दी गई तो वह पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठेगी। थाना भूपानी के प्रभारी संग्राम सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। महिला को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Faridabad में नगर निगम का ताबड़तोड़ एक्शन, टैक्स नहीं चुकाने पर सील हुआ ये फेमस स्कूल