Faridabad News: मिर्जापुर में सीवरेज समस्या होगी दूर, पांच लाख लोगों को मिलेगी राहत, परियोजना को CM ने दी मंजूरी
मिर्जापुर जोन में सीवरेज व्यवस्था सुधारने को 20 एमएलडी का नया एसटीपी बनेगा। इसमें 57.30 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 30-40 साल पुरानी सीवरेज प्रणाली की मरम्मत होगी और इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन अपग्रेड होंगे। CM नायब सैनी के इस कदम से पांच लाख लोगों को सीवर ओवरफ्लो से राहत मिलेगी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : मिर्जापुर जोन के सीवरेज सिस्टम में सुधार की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं। यहां एक और 20 एमएलडी का Sewage Treatment Plant (STP) लगाया जाएगा।
इसके साथ ही क्षेत्र में इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशनों को भी अपग्रेड किया जाएगा ताकि सीवर ओवरफ्लो से छुटकारा मिल सके।
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण इस योजना पर काम करेगा। योजना को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की स्वीकृति मिल चुकी है, इसलिए अब प्राधिकरण के अधिकारी आगे की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।
80 एमएलडी क्षमता का है STP, अब 107 एमएलडी हो जाएगा
मिर्जापुर जोन में मौजूदा एसटीपी की वर्तमान क्षमता 80 एमएलडी है। इसे वर्ष 2031 के डेवलपमेंट प्लान के अनुसार 107 एमएलडी के रूप में विकसित किया जाना है।
सीवरेज ट्रीटमेंट के इस अंतर को पूरा करने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मानकों के अनुसार एफएमडीए 57.30 करोड़ रुपये की लागत से 20 एमएलडी एसटीपी का निर्माण करेगा।
इसके अलावा करीब 30-40 साल पहले बिछाई गई मौजूदा सीवरेज प्रणाली की मरम्मत की जाएगी। सेक्टर-3, 4, 24 में इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (IPS) का पुनर्निर्माण होगा। सेक्टर 9, 18, अनाज मंडी व हरि विहार में आईपीएस की मरम्मत की जाएगी।
क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की समस्या हो जाएगी खत्म
मिर्जापुर के STP में ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ क्षेत्र के सीवर का पानी पहुंचता है, जिसे शोधित किया जाता है और उसके बाद सिंचाई विभाग के रजवाहे में डाला जाता है।
यह शोधित होने के बाद पानी सिंचाई के भी उपयुक्त होता है। उधर, यहां एसटीपी की क्षमता बढ़ने के बाद क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की समस्या खत्म हो जाएगी। इससे पांच लाख से अधिक लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
एसटीपी की क्षमता बढ़ाने और आमजन को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से छुटकारा दिलाने की योजना बनाई है। इसके तहत कई आईपीएस को दुरुस्त किया जाना है। लाइनें भी ठीक करनी होंगी। मुख्यमंत्री ने योजना को स्वीकृति दे दी है।
- विशाल बंसल, मुख्य अभियंता, एफएमडीए
यह भी पढ़ें: दिल्ली NCR के इस इलाके में आज से बंद रहेंगे सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, तीन दिनों का अवकाश घोषित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।