Faridabad Crime: लिव-इन पार्टनर के चरित्र पर शक हुआ तो चुन्नी से गला घोंटा, शव को कमरे में बंद कर हुआ फरार
Faridabad Crime हरियाणा के फरीदाबाद में लिव-इन पार्टनर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुजेसर क्षेत्र में करीब दो सप्ताह पहले लिव-इन पार्टनर की चुन्नी से गला कसकर हत्या का आरोपित को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। हरियाणा के फरीदाबाद में लिव-इन पार्टनर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुजेसर क्षेत्र में करीब दो सप्ताह पहले लिव-इन पार्टनर की चुन्नी से गला कसकर हत्या का आरोपित को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान 20 वर्षीय श्रवण कुमार के तौर पर हुई है, दो उत्तर प्रदेश के जिला संभल के गांव निजामपुर का रहने वाला है।
पहले से शादीशुदा थी महिला
डीसीपी क्राइम मुकेश मल्हाेत्रा ने बताया कि श्रवण कुमार करीब चार साल से गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में वाहन चालक था। करीब नौ महीने पहले उसकी मुलाकात दिल्ली के मीठापुर की रहने वाले पूजा के साथ हुई थी। पूजा पहले से शादीशुदा थी और उसका चार साल का बेटा है। दोनों के बीच दोस्ती हाे गई। श्रवण कुमार शादी का वादा करके पूजा और उसके चार साल के बेटे को अपने साथ राेहतक ले गया।
पति-पत्नी बताकर किराए पर लिया कमरा
कुछ समय वहां रहने के बाद तीनों यूपी गोरखपुर गए। इसके बाद दिल्ली स्थित मीठापुर में रहे। करीब एक महीने से मुजेसर क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने पूजा को अपनी पत्नी बताकर मकान मालिक से किराये पर कमरा लिया था। आराेपित ने चरित्र पर संदेह के कारण महिला की हत्या की बात कही है।
चरित्र पर शक करता था आरोपित
पूछताछ में आरोपित ने बताया है कि उसे संदेह था कि पूजा फोन पर किसी अन्य से बात करती है। श्रवण कुमार को लगा कि वह उसके लिए सबकुछ छोड़कर आया है, लेकिन पूजा उसे धोखा दे रही है। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। झगड़ा बढ़ता गया और पांच अक्टूबर को गुस्से में श्रवण कुमार ने पूजा की चुन्नी से गला कसकर हत्या कर दी।
क्राइम ब्रांच ने आरोपित को पकड़ा
इसके बाद शव कमरे में पड़ा छोड़कर वह बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया। पूजा की पहचान छिपाने के लिए आरोपित उसका मोबाइल और जरूरी कागजात अपने साथ लेकर गया था। डीसीपी क्राइम ने डीएलएफ क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव को यह मामला साैंपा था। इंस्पेक्टर राजीव ने तकनीक की सहायता से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूजा का मोबाइल व कागजात बरामद करने के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।