फरीदाबाद में युवती से दुष्कर्म के बाद बनाया जा रहा मतांतरण का दबाव, अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी
एनआईटी में रहने वाली युवती ने आरोपी शाहरूख पर पांच साल पहले दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और शादी व मतांतरण के लिए दबाव बनाया। महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एनआईटी में रहने वाली युवती से पहले तो युवक ने दुष्कर्म किया। फिर उस पर मतांतरण का दबाव बनाया। आरोपी युवती को शादी के लिए भी परेशान करने लगा।
पीड़िता की शिकायत पर एनआईटी महिला थाना ने मामला दर्ज किया है। पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
एनआईटी में रहने वाली युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी सात बहनें और तीन भाई हैं। वह परिवार में सबसे छोटी है। पांच साल पहले उसकी दोस्ती गौंछी में मेडिकल स्टोर चलाने वाले शाहरूख से हुई।
शाहरूख ने होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने उसके अश्लील फोटो भी ले ली। फिर इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
दुष्कर्म का आरोपी मतांतरण और शादी का दबाव भी बनाने लगा। मना करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई।
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी उसे शादी करने के लिए वकील के पास भी ले गया था।
जहां युवती ने शादी से इनकार कर दिया। इसको लेकर शाहरूख ने युवती को काफी पीटा। प्रताड़ना से परेशान हाेकर युवती ने शाहरूख के खिलाफ एनआईटी महिला थाने में शिकायत दी।
महिला थाना प्रभारी माया ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- शराब पीकर रोज करता था झगड़ा... तंग आकर पिता और भाइयों ने की थी हत्या फिर फंदे पर लटकाया था
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।