शराब पीकर रोज करता था झगड़ा... तंग आकर पिता और भाइयों ने की थी हत्या फिर फंदे पर लटकाया था
फरीदाबाद में कृष्ण की हत्या में पुलिस ने कारण का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार मृतक कृष्ण शराब पीने का आदी था और अक्सर घर में झगड़ा करता था। 15 सितंबर की रात को भी उसने शराब पीकर झगड़ा किया जिसके बाद पिता और भाइयों ने मिलकर उसकी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया था।

प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। बेटे की हत्या कर शव को फंदे पर लटका कर आत्महत्या बताने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता सहित मृतक के दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला थाना आर्दश नगर में दर्ज हुआ था। जिसमें बताया गया है कि वारदात 15 सितंबर की देर रात की है। सुभाष काॅलोनी में रहने वाले कृष्ण की मौत हो गई थी।
उसके घरवालों ने बताया कि कृष्ण फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन मामला कुछ और ही निकला। कृष्ण के शरीर पर चोट के निशान थे। इसकी थाना आदर्श नगर की टीम को सूचना मिली।
पता चला कि कृष्ण की उसके पिता व दोनों भाइयों ने पीट-पीट कर हत्या की थी और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फंदे पर लटका दिया था।
इस पर थाना आर्दश नगर में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने कार्रवाई करते हुए मृतक के पिता धनीराम, भाई सूरज व सुदामा को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि कृष्ण शराब पीने का आदी था तथा शराब पीने के बाद वह घर में अक्सर पिता व भाईयों के साथ झगड़ा करता था।
15 सितंबर की रात को भी वह शराब पीकर घर आया था, झगड़ा करने लगा। जिस पर सुदामा, सूरज और उसके पिता ने कृष्ण के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी।
इसके बाद आरोपियों ने मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए कृष्ण के शव को फंदे से लटका दिया। आरोपियों को अधिक पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में युवती से दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने सुनाई 15 साल की सजा, आठ लाख जुर्माना भी लगाया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।